खरीफ कर्मशाल सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

चंद्रमोहन चौधरी ।

बिक्रमगंज प्रखंड मुख्यालय के विस्कोमान परिसर में प्रखंड स्तरीय खरीफ कर्मशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसका उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी, घोसिया खुर्द पंचायत के मुखिया, कुसुम्हरा पंचायत के सरपंच प्रखंड, पशुपालन अधिकारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कर्मशाला में प्रखंड स्तरीय कृषि विभाग के सभी कर्मी, जनप्रतिनिधि के साथ-साथ बहुत से किसान उपस्थित थे। कार्यक्रम में प्रखंड कृषि पदाधिकारी वेद प्रकाश ने किसानों को हरित चादर योजना में लगने वाले ढैंचा बीज से होने वाले लाभ के बारे में विस्तार से बताया। कृषि समन्वयक प्रशांत मणि ने कृषि यंत्रीकरण योजना एवं बीज वितरण योजना से संबंधित जानकारी दी। कृषि समन्वयक सुनील कुमार राय ने प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना के बारे में बताया। प्रखंड उद्यान पदाधिकारी ने उद्यान संबंधित सभी योजनाओं पर प्रकाश डाला। सहायक तकनीकी प्रबंधक पर प्रशांत कुमार शर्मा ने आत्मा संबंधित सभी योजनाओं का विस्तार पूर्वक विवेचना किया। किसानों को जैविक खेती से होने वाले लाभ, मोटे अनाज की खेती के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। कमलेश प्रसाद सिंह कृषि समन्वयक ने फसल अवशेष प्रबंधन पर प्रकाश डाला साथ ही वर्मी कम्पोस्ट बनाने एवं वर्मी कम्पोस्ट से होने वाले लाभ पर विशेष चर्चा किए। मौके पर किसान सलाहकार कन्हैया सिंह, कपलेश भारती, प्रभाकर श्रीवास्तव सहित सभी कर्मी और काफी संख्या में किसान उपस्थित थे।