तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने पर श्री नरेंद्र मोदी जी को सामाजिक न्याय मोर्चा ने दी बधाई

सुप्रीय सिंह ।
राष्ट्रीय सामाजिक न्याय मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरिष्ठ भाजपा नेता उपेंद्र चौहान प्रधान महासचिव नरेश महतो , उपाध्यक्ष अमरेंद्र सिंह क्रांति, प्रोफेसर अजय कुमार सिंह उर्फ कुंदन सिंह एवं मोर्चा के राष्ट्रीय प्रवक्ता नीलमणि पटेल ने संयुक्त बयान जारी कर देश के यशस्वी राजनेता श्री नरेंद्र भाई मोदी जी को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेने पर बधाई व शुभकामनाएं दी है। साथ ही नवगठित एनडीए सरकार मे विभिन्न राज्यो से केन्द्रीय कैबिनेट मे एनडीए घटक दलो के माननीय सदस्यों को मंत्री पद की शपथ लेने पर बधाई देते हुये कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व मे एनडीए सरकार देश के आम जनो गरीबों किसानों युवाओं के विकास मे नयी कृतिमान स्थापित करेगी।
मोर्चा नेताओं ने कहा कि नवगठित एनडीए सरकार की अपने पहले कैबिनेट की बैठक मे प्रधानमंत्री मोदी जी ने देश के गरीबों के लिए 3 करोड़ लोगो को आवास मुहैया करने की घोषणा की है जो यह साबित करता है कि मोदी जी की कार्य योजना मे सबसे पहले गरीबों के विकास को प्राथमिकता देना है। इसके अलावे देश के किसानो के लिए किसान सम्मान निधि योजना की 17 में किस्त को अपनी पहली कैबिनेट की बैठक में मोदी जी ने पास किया जिससे देश के 9.3 करोड़ किसानों को लाभ मिलेगा और उनके खाते में ₹2000 की राशि जल्द ही चली जाएगी।‌ किसानों व गरीबों के विकास ही मोदी जी की पहली प्राथमिकता है ।

नीलमणि पटेल
प्रवक्ता