अनियंत्रित ऑटो ने मारी पलटी मौक़े पर एक की मौत

प्रेम कुमार (परैया ).

परैया थाना क्षेत्र के अंतर्गत आए कष्ठा पंडित बिगहा में दिन शुक्रवार को बीती रात संध्या लगभग 7 बजे एक अनियंत्रित ऑटो ने मारी पलटी उसमे बैठा व्यक्ति की मौक़े पर हुई मौत, चालक ऑटो लेकर फरहार घायल व्यक्ति संतोष कुमार द्वारा बताया गया की हमलोग गरीब मजदूर प्रतिदिन गया जाकर राजमजदूरी में काम करते है ठिक उसी तरह दिन शुक्रवार को गया सें काम करके घर जा रहे थे लेकिन अनियंत्रित ऑटो ने मारी पलटी औऱ मौक़े पर एक का मौत हो गया औऱ बाकि 13 लोग घायल हो गए मृतक की पहचान गुरारू थाना के पंचायत गुडरू निवासी संजय कुमार यादव के रूप ज्ञात हुआ मृतक के शब को परैया थाना अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम हेतु गया अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल में भेज दिया गया बाकि की प्रक्रिया दाह – संस्कार के बाद किया जाऐगा।