ई – किसान भवन में खरीफ महोत्सव -सह प्रक्षिक्षण का आयोजन

प्रेम कुमार (परैया ).
परैया प्रखण्ड मुख्यालय के ई – किसान भवन में दिन शुक्रवार को खरीफ महोत्सव – सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम का उदघाटन दीप – प्रज्वलित कर किया गया बैठक की अध्यक्षता प्रखंड कृषि पदाधिकारी सुनील दत्त शर्मा ने की एवं संचालन ए.टी.एम राजकिशोर ने किया कृषि पदाधिकारी सुनील दत्त शर्मा ने बताया कि बैठक का मुख्य उद्देश्य खरीफ फसल में मोटे अनाज जैसे मक्का,मडूआ,ज्वार एवं बाजरा की खेती के बारे में जानकारी विस्तार रूप से दी गई किसानों को बेहतर से बेहतर तरीके से खेती करने की गुण को सिखाया गया ।

इस बैठक में कार्यपालक सहायक मनोज कुमार, तकनीकी सहायक रूबी हबीबा, श्री राजकिशोर, सहायक तकनीकी प्रबंधक पूजा कुमारी, लेखपाल शिल्पी प्रिया, कृषि समन्वयक अनु कुमारी, सभी किसान सलाहकार एवं सैकड़ो किसान मौजूद रहे।