पथ प्रदर्शक ने जनकोप पंचायत में शुरू किया गर्भवती महिलाओं का सर्वे – बमेंद्र

विश्वनाथ आनंद ।
औरंगाबाद (बिहार )- औरंगाबाद की चर्चित स्वयं सेवी संस्था पथ प्रदर्शक द्वारा स्वास्थ्य के क्षेत्र में आदर्श बनाने के लिए बारुण प्रखण्ड अंतर्गत जनकोप पंचायत को गोद लिया है .प्राथमिकता के आधार पर गर्भवती महिलाओं का सुरक्षित प्रसव कराने को लेकर समाजसेवी बमेंद्र कुमार सिंह ने सर्वे शुरू कर दिया है.बुधवार को गर्भवती महिलाओं का सर्वे करने जनकोप पंचायत के सोहर बीघा गांव पहुंचे और आशा प्रमिला देवी के सहयोग से पांच गर्भवती महिलाओं से मिले.सोहर बीघा में पांच गर्भवती महिलाएं रीता देवी,चंचला देवी, आरती देवी,सीमा कुमारी एवं प्रियंका कुमारी हैं जिनमे से दो महिला निजी क्लीनिक के देख रेख में अपना इलाज करा रही हैं.

बमेंद्र ने उन गर्भवती महिलाओं को सरकार के स्वास्थ्य विभाग की योजना से अवगत कराते हुए सरकारी अस्पताल में ही प्रसव कराने के लिए प्रेरित किया. बमेंद्र ने महिलाओं को जानकारी देते हुए बताया कि सरकारी अस्पताल में हर तरह की उत्तम सुविधा उपलब्ध है.साथ ही सिजेरियन की भी व्यवस्था है.अपना मोबाइल नंबर देते हुए बमेंद्र ने कहा की जब भी आवश्यकता हो मुझसे संपर्क करें.सुरक्षित प्रसव के लिए हमारी संस्था का पूरा सहयोग रहेगा.बमेंद्र ने पुनः स्पष्ट किया की बिना किसी से आर्थिक सहयोग प्राप्त किए स्वास्थ्य विभाग का सहयोग एवं खुद के संसाधन से यह प्रयास कर रहे हैं.