एनडीए गठबंधन की जीत पर प्रधानमंत्री को बधाई

सुप्रीय सिंह।
राष्ट्रीय सामाजिक न्याय मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरिष्ठ भाजपा नेता उपेंद्र चौहान प्रधान महासचिव नरेश महतो एवं मोर्चा के राष्ट्रीय प्रवक्ता नीलमणि पटेल ने लोकसभा चुनाव 2024 में देश की जनता द्वारा भारतीय जनता पार्टी के अगुवाई में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में एनडीए गठबंधन को पूर्ण बहुमत देने पर संपूर्ण देशवासियों का आभार जताते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को बधाई दी है ।

मोर्चा नेताओं ने कहा कि देश की जनता ने एक बार फिर से वंशवाद परिवारवाद एवं भ्रष्टाचार के विरुद्ध एकजुट होकर न्याय के साथ विकास सुशासन एवं प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के विकासवादी नीतियों से प्रभावित होकर भारतीय जनता पार्टी एवं एनडीए गठबंधन को अपना पूर्ण समर्थन देने का काम किया है। एनडीए गठबंधन की नयी सरकार सम्पूर्ण राष्ट्र मे विकास की नयी कृतिमान स्थापित करेगी।

नीलमणि पटेल
प्रवक्ता