खून का कृत्रिम संकट दिखला कर कहीं ब्लड बैंकों द्वारा कालाबाजारी तो नहीं हो रहा ,इसकी जांच होनी चाहिए

विशाल वैभव ।

आज राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन द्वारा शहर के कई सरकारी एवं गैर-सरकारी अस्पतालों एवं ब्लड बैंकों में मरीजों को मिलने वाले सुविधाओं, ब्लड कि कमी एवं मरीजों को हो रहें दिक्कत एवं शोषण मामले को लेकर एक प्रतिनिधिमंडल द्वारा सर्वेक्षण किया गया। प्रतिनिधिमंडल में शामिल प्रदेश अध्यक्ष डॉ मनीष पंकज मिश्रा एवं कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष राणा रंजीत सिंह द्वारा इस संबंध में आयोजित बैठक में कहा कि खून के बदले रक्त लेने के बाद ही जब खून दिया जाता है तो खून का कृत्रिम संकट दिखला कर कहीं ब्लड बैंकों द्वारा कालाबाजारी तो नहीं हो रहा है, इसकी जांच होनी चाहिए। मरीजों कि भारी भीड़ को देखते हुए जयप्रकाश नारायण अस्पताल, अनुग्रह नारायण अस्पताल में दवा वितरण काउंटर कि संख्या बढ़ाने, गंदगी एवं बदबू से निजात दिलाने,आकस्मिक वार्ड में भर्ती मरीजों के लिए 24 घंटे डाक्टरों कि प्रतिनियुक्ति होने पर भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है जिसके कारण ही गरीब लोगों का प्राइवेट एवं झोलाछाप डॉक्टरों एवं नर्सिंग होम में ईलाज करवाने को मजबूर हो रहें हैं। और यहां उनको शोषण किया जा रहा है। नेताओ ने कहा कि सरकारी अस्पतालों में मरीजों को सुविधाओं का अभाव एवं गंदगी को अविलंब दूर करने,ओपीडी में मरीजों के लिए सुविधाओं को अच्छा करने, सरकारी अस्पतालों में तैनात डाक्टरों के प्राइवेट प्रैक्टिस पर रोक लगाने, आईसीयू में भर्ती मरीजों के परिजनों को बाहर से देखने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाने एवं डाक्टरों के फीस में मनमाने ढंग से वृद्धि पर रोक लगाने, सभी अल्ट्रासाउंड सेंटर एवं जांच केन्द्र के फीस में एकरूपता लाने, फर्जी नर्सिंग होम, जांच केन्द्र,दवा दुकानों के लाइसेंस रद्द करने के साथ साथ ऐसे लोगों को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज करने के मांग को लेकर राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन द्वारा आंदोलन चलाने हेतु एक प्रतिनिधिमंडल का गठन किया गया। जिसमें कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष राणा रंजीत सिंह, सारिका वर्मा, सुनील कुमार बम्बई, पिंटू सिंह, बबलू सिंह, जिया वर्मा, महेश यादव, संजय कुमार, बबलू गुप्ता, विक्की वर्णवाल, बिंदु वाला सिन्हा, इंदू प्रजापति, पम्मी सिंह को शामिल किया गया है। इस अवसर पर भाजपा नेता डॉ मनीष पंकज मिश्रा, राणा रंजीत सिंह, राजेन्द्र प्रसाद अधिवक्ता, संतोष ठाकुर, गोपाल यादव, दीपक पाण्डेय , आकाश देवगिरी, प्रमोद चौधरी, गोपाल पटवा, नागेन्द्र सिंह,दुखन पटवा समेत कई लोग मौजूद थे।