गर्मी को देखते हुए सभी बूथों पर अनिवार्य रूप से ठंडा पेयजल एव शेड की व्यवस्था को करवाया गया

मनोज कुमार .

लोकसभा आम।निर्वाचन 2024 के अवसर पर जहानाबाद संसदीय क्षेत्र के गया ज़िला अंतर्गत अतरी विधानसभा के लिये के आज खिजरसराय के गया इंजीनियरिंग कॉलेज में बनाये गए ईवीएम डिस्पैच सेन्टर, जहां आज पोलिंग पार्टी पी1 पी2 पी3 प्रेजाईडिंग ऑफीसर पुलिस ऑफिसर एवं पुलिस बल को एक साथ ईवीएम मशीन देखर चिन्हित वाहनो के माध्यम से बूथों के लिये रवाना किया गया।

सभी बूथों पर मतदान के लिये बेसिक सुविद्याये को उपलब्ध करवाया गया है जिसमे मुख्य रूप से गर्मी को देखते हुए सभी बूथों पर अनिवार्य रूप से ठंडा पेयजल एव शेड की व्यवस्था को करवाया गया है। इसके अलावा सभी सेक्टर पदाधिकारी के साथ 1-1 एम्बुलेंस एव मेडिकल टीम दिया गया है, ताकि किसी की तबियत खराब होने से तुरंत रेस्पॉन्स दिया जा सके। इसके अलावा सभी बूथों पर लाइट, रैम्प, फर्नीचर इत्यादि की व्यवस्था की गई है।

You may have missed