अंतरराष्ट्रीय जैव विविधता दिवस के पूर्व संध्या पर कार्यक्रम आयोजित

चंद्रमोहन चौधरी।

अंतरराष्ट्रीय जैव विविधता दिवस के पूर्व संध्या पर प्रखंड के मानी में जागरूकता मार्च का किया गया आयोजन। अंतरराष्ट्रीय जैव विविधता दिवस की पूर्व संध्या पर रोहतास जिला के बिक्रमगंज प्रखंड स्थित मानी मंगलवार को जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत जागरूकता मार्च, चित्रकारी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। ‘कैसे बढ़े हरियाली, गांव में आए खुशहाली’ विषय पर आयोजित किया गया चित्रकारी प्रतियोगिता में सरकारी और गैरसरकारी स्कूलों के कक्षा पांच से लेकर कक्षा दसवीं तक के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। चित्रकारी प्रतियोगिता के बाद मतदाता जागरूकता सह जैव विविधता संरक्षण मार्च निकाला गया।

इस मार्च को बिक्रमगंज अनुमंडल पदाधिकारी अनिल वसाक, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंह और रेंज ऑफिसर रूपम कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जैव विविधता प्रबंधन समिति मानी के अध्यक्ष मृत्युंजय मानी ने कहा कि बिहार पृथ्वी दिवस के अवसर पर मानी ग्राम पंचायत में बड़े स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन होगा। उसमें चित्रकारी प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत कराया जाएगा। जागरूकता मार्च में स्कूली बच्चों के साथ-साथ ग्रामीणों ने भाग लिया। गांव के गली-गली में भ्रमण कर करके मतदाताओं से एक जून को मतदान करने की अपील की गई। इसके साथ पर्यावरण असंतुलन को रोकने के लिए जैव विविधता के संरक्षण की तरफ ध्यान आकृष्ट कराया गया। रैली में मानी पंचायत के मुखिया लव कुमार गौतम, समिति के सदस्य श्याम नारायण सिंह, दिलीप कुमार सिंह, अजीत कुमार सिंह, राकेश गुप्ता, रमेश यादव, युवा क्लब के अध्यक्ष बादल सिंह, भानु प्रताप सिंह आदि ने भाग लिया।