अहिल्याबाई होल्कर विचार मंच की बैठक राजस्थान भवन में डॉ सच्चिदानंद प्रेमी की अध्यक्षता में संपन्न

विश्वनाथ आनंद ।
गया( बिहार)- अहिल्याबाई होल्कर विचार मंच की एक बैठक स्थानीय राजस्थान भवन में अध्यक्ष डॉ सच्चिदानंद प्रेमी की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में आगामी 31 मई को श्री विष्णुपद मंदिर की जीर्णोद्धारिका महारानी अहिल्याबाई होलकर की 299 वीं जयंती कार्यक्रम के सफल आयोजन पर सदस्यों के बीच विचार-विमर्श किया गया. जिसमें अब तक चल रही तैयारियों की समीक्षा की गई. बैठक में मंच के सह महामंत्री मणिलाल बारिक ने मीडिया से खास बातचीत के दौरान कहा कि लॉजिंग हाउस कमिटी कार्यालय में स्थित महारानी अहिल्याबाई होल्कर स्मारक स्थल का रंग-रोगन,लाइटिंग एवं सौंदर्यीकरण कर आकर्षक रूप देने के लिए काम शुरू कर दिया गया है. जयंती के अवसर पर रंग-बिरंगी रोशनी से पूरा स्मारक स्थल जगमग हो उठेगा. स्मारक स्थल को खूबसूरत बनाने के लिए बागवानी और पौधारोपण किया जाएगा. उन्होंने आगे कहा कि मूर्ति की सुरक्षा के लिए चहारदीवारी को 2 फीट ऊंचा करने की योजना है. स्मारक के पास एक बड़ा सा साइन बोर्ड लगाया जाएगा.जिससे लोगों को अहिल्याबाई के मूर्ति- सथल की जानकारी होगी और लोग उनके दर्शन कर सकेगे.डॉ उमाशंकर सिंह ने कहा कि अहिल्याबाई की जीवनी पर स्मारिका प्रकाशन करने की तैयारी अंतिम चरण में चल रही है.मंच के अध्यक्ष डॉ सच्चिदानंद प्रेमी ने कहा कि भाषण एवं पेंटिंग प्रतियोगिता में स्कूल, कॉलेज के विद्यार्थियों के अलावे नेहरू युवा केंद्र के स्वयंसेवक भाग लेंगे.मंच के सचिव काशीनाथ प्रसाद ने कहा कि स्थानीय विष्णुपद प्रांगण में स्थित मूर्ति पर माल्यार्पण के पश्चात गाजे-बाजे के साथ अहिल्याबाई की जीवंत झांकी निकाली जाएगी,जो प्रमुख मार्गो से होते हुए कार्यक्रम स्थल सिजुआर भवन पहुंचेगी,जहां मंचीय कार्यक्रम में सामाजिक क्षेत्रों में रचनात्मक कार्य करने वाली दो महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा.वही भाषण एवं पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर चयनित होने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा.शोभायात्रा में विभिन्न विद्यालयों के बच्चे,समाजसेवी, संस्था के सदस्य एवं आम लोग शामिल होगें.बैठक में मंच के अध्यक्ष डॉ सच्चिदानंद प्रेमी, समाजसेवी महिला उषा डालमिया, उपाध्यक्ष कन्हैयालाल मेहरबार, डॉ रामकृष्ण मिश्र,सह महामंत्री मणिलाल बारीक, डॉ उमाशंकर सिंह, उपाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार सिंह उर्फ टिब्लू, कमल लाल बारिक व प्रचार-प्रसार मंत्री सह सोशल मीडिया प्रमुख अश्वनी कुमार समेत कई लोग मुख्य रूप से शामिल थे .