काराकाट का विकास मेरी पहली प्राथमिकता, बोले बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार धीरज कुमार सिंह

दिवाकर तिवारी ।

सासाराम। काराकाट लोक सभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार धीरज कुमार सिंह ने डेहरी ऑन सोन में रविवार को पत्रकार वार्ता का आयोजन किया। पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि काराकाट का विकास हीं उनकी पहली प्राथमिकता है। जिस तरह से चुनाव में धनबल, बाहुबल, जात-पात और धर्म का इस्तेमाल हो रहा है यह लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है। वे विकास के मुद्दे पर अन्य प्रत्याशियों से भी खुले मंच से चर्चा करना चाहते हैं। क्षेत्र के विकास को लेकर उन्होंने कहा कई सारी ऐसी समस्याएं हैं जिस पर चर्चा होनी चाहिए। जिसमें डालमियानगर उद्योग समूह से लेकर उन्होंने सोन के इलाके में पिछड़ेपन तक की चर्चा की। पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए धीरज कुमार सिंह ने कहा कि चुनाव का समय आते ही लोगों को जन समस्याएं याद आती हैं और अगले 5 सालों तक चुनाव जीतने वाले प्रत्याशी क्षेत्र में नहीं आते। लोकतंत्र में जनता के हाथ में असली ताकत है और जनता अगर जागरूक हो तो बेहतर उम्मीदवार अपने क्षेत्र से निर्वाचित करके भेज सकती है। उन्होंने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, सड़कों का निर्माण, हॉस्पिटल में डॉक्टर और दवाओं की उपलब्धता सहित स्थानीय स्तर पर रोजी रोजगार की व्यवस्था व किसानों की समस्या उनकी पहली प्राथमिकता है।आयोजित प्रेस वार्ता में निमेष शुक्ला, पीयूष कुमार सिंह, मनोज कुमार सिंह, राजू खान, मदन पासवान और पार्टी के पदाधिकारी मौजूद थे।