अग्निविर सेना भर्ती रैली के सफल आयोजन को लेकर समाहरणालय सभागार में बैठक आयोजित की गई

मनोज कुमार ।

गया, 13 मई 2024, आगामी 25 जून से 05 जुलाई 2024 तक चलने वाले अग्निविर सेना भर्ती रैली के सफल आयोजन को लेकर समाहरणालय सभागार में बैठक आयोजित की गई।
बैठक को संबोधित करते हुए सेना बहाली के पदाधिकारी ने बताया कि सेना भर्ती 25 जून से प्रारंभ होने वाली है। यह रैली बोधगया के बिहार स्पेशल आर्म्ड पुलिस ग्राउंड में आयोजित होगी। इसमें 11 जिलों के अभ्यार्थी शामिल होंगे, जिसमे लखीसराय, नवादा, जहानाबाद, रोहतास,जमुई,नालंदा, औरंगाबाद, शेखपुरा, कैमूर भभुआ, गया एवं अरवल है।
अग्निवीर बहाली में लगभग 11 हजार लोगों का लिखित परीक्षा हुआ था, उसमे लगभग 4.50 हजार अभ्यर्थी शॉर्टलिस्ट हुए हैं, जो दौड़ एव मेडिकल में भाग लेंगे।उन्होंने जिला पदाधिकारी से अनुरोध किया है कि उक्त ग्राउंड में रैली के दौरान साफ-सफाई तथा ग्राउंड को समतल करवाने हेतु पर्याप्त बालू एवं जेसीबी सहित अन्य उपकरण की आवश्यकता है। उन्होंने आरसीडी एवं कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद बोधगया को निर्देश दिया कि आपस में समन्वय कर पर्याप्त व्यवस्थाएं करवाना सुनिश्चित करें। ज़िला पदाधिकारी ने कहा कि डस्टबिन के साथ-साथ पर्याप्त सफाई कर्मी के साथ पूरी सफाई व्यवस्था ग्राउंड में रखा जाएगा।

हीट वेब/ गर्मी को ध्यान में रखते हुए वाटरप्रूफ पंडाल निर्माण करवाने का अनुरोध किया गया इस पर जिला पदाधिकारी ने संबंधित पदाधिकारी को आवश्यकतानुसार कार्य करवाने का निर्देश दिया। इसके अलावा पर्याप्त बिजली रौशनी की व्यवस्था , ट्रैफिक कंट्रोल, क्राउड कंट्रोल तथा पर्याप्त चिकित्सीय व्यवस्था इत्यादि की मांग की। जिला पदाधिकारी ने कहा कि फायर सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए पूरी व्यवस्था रखें अग्निशमन वाहन भी लगातार वहां रखें।
ज़िला पदाधिकारी ने स्पष्ट रूप से कहा कि चुकी जून माह में हीट वेब की पूरी संभावना है, हर अभ्यर्थी के पास ors पैकेट उपलब्ध रखवाए। इसके अलावा पर्याप्त मेडिकल टीम, पैरासिटामोल दवा के साथ साथ आइस पैक, जार/ मटका का ठंडा पानी की पूरी व्यवस्था हर हाल में रखे। वाटर कूलर की भी पूरी व्यवस्था रखे।
इस रैली के जिला प्रशासन की ओर से ज़िला सामान्य शाखा प्रभारी पदाधिकारी श्री राहुक कुमार को नोडल पदाधिकारी नामित किया गया है। उन्होंने सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि उक्त रैली को पूरी पारदर्शिता के साथ भयमुक्त वातावरण में सम्पन्न करवाये।
इस अवसर पर नगर पुलिस अधीक्षक, ज़िला आपूर्ति पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक यातायात, ज़िला परिवहन पदाधिकारी, ज़िला जन संपर्क पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

You may have missed