बज्रपात से हुई मौत पर परिजनों को 24 घंटे के अंदर मिला मुआवजा

चंद्रमोहन चौधरी ।

बिक्रमगंज अनुमंडल क्षेत्र के काराकाट प्रखंड अंतर्गत गोटपा में बज्रपात से हुई मौत की घटना में 24 घंटे के अंदर प्रशासन ने आश्रितों को दिया 4 लाख रुपए मुआवजा राशि का चेक। प्रखंड के गोटपा में शनिवार को बज्रपात से हुई अरबिंद कुमार गुप्ता और ओमप्रकाश राम की मौत पर सीओ रजत कुमार बर्नवाल ने 24 घंटे के अंदर परिजनों को 4 लाख मुआवजा राशि का चेक सौंपा। सीओ अपने सहयोगियों के साथ गोटपा पहुंच कर स्वर्गीय अरबिंद कुमार गुप्ता के पत्नी सोनी देवी और स्वर्गीय ओमप्रकाश राम के पत्नी पुनम देवी को चार लाख रुपए का चेक सौंपा।

24 घंटे के अंदर आश्रितों को मुआवजे की राशि का भुगतान होने से पीड़ित परिजनों ने राहत महसूस किया। वहीं ग्रामीणों ने प्रशासन की इस सक्रियता पर आभार व्यक्त किया है। सीओ की सक्रियता की सभी प्रसंशा कर रहे हैं।

You may have missed