बिहार का शिवहर लोकसभा क्षेत्र मेरी नज़र में सबसे बडी हॉटसीट है जहां बाहुबली आनन्द मोहन की धर्मपत्नी लवली आनन्द जदयू की प्रत्याशी हैं तो दूसरी ओर राजद से राजद से रितु जायसवाल

(संजय वर्मा)बिहार का शिवहर लोकसभा क्षेत्र मेरी नज़र में सबसे बडी हॉटसीट है जहां बाहुबली आनन्द मोहन की धर्मपत्नी लवली आनन्द जदयू की प्रत्याशी हैं तो दूसरी ओर राजद से राजद से रितु जायसवाल दोनों प्रत्याशियों में जमीन आसमान का फर्क है लवली आनन्द के पति आनन्द मोहन गोपालगंज के तत्कालीन दलित जिलाधिकारी के हत्यारे हैं और लंबी अवधि तक जेल में रहकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की विशेष कृपा से जेल से बाहर हुए हैं और अपनी को चुनाव जीताने के लिये धनबल बाहुबल का नँगा प्रदर्शन कर रहे है उनकी पत्नी को जिताने के लिये मुख्यमंत्री नीतीश से लेकर प्रधानमंत्री तक का चुनावी कार्यक्रम तय है तो दूसरी तरफ इंडिया गठबंधन यानी राजद से वो रितु जायसवाल हैं जिनके आईएएस पति अरुण कुमार बिहार ही नही देश के नौजवानों को आईएएस बनाने के लिये कोचिंग के जरिये दिनरात परिश्रम करते होते हैं जदयू प्रत्याशी लवली जहां बाहरी है वही रितु स्थानीय है सिंहवाहिनी पंचायत की मुखिया बनकर पूरे देश मे चर्चा बटोरनेवाली रितु को बेस्ट मुखिया का अवार्ड खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ तक ने दी जुझारू लड़ाकू मिलनसार वाक्पटु व्यक्तित्व की धनी है वो कहने का आशय कि उसका अपना व्यक्तित्व ही ऐसी है कि कोई परिचय का मोहताज नहीं है इसी कारण जनता की पहली और अंतिम पसंद बन गई है जनता ने अपने सिर माथे पर बिठा लिया है जातीय समीकरण अपनी जगह है पर उन्हें हर वर्ग का समर्थन मिल रहा जाति की दीवार टूट रही लवली को जहां नीतीश मोदी के सहारे चुनावी वैतरणी पार करना ही एकमात्र भरोसा है तो दूसरी ओर रितु जायसवाल को शिवहर की जनता का भरोसा है। वहाँ की जनता खुद चुनाव लड़ रही है वही रितु की कमांडर बन चुकी है और जब जनता चुनाव लड़ती है तो बड़ी से बड़ी शख्सियत आ जाये कोई फर्क नही पड़ती