गोल्ड चेन छीनने वाले गिरोह के आतंक से परेशान है औरंगाबाद वासी

-पुलिस विभाग की निष्क्रियता के कारण गोल्ड चैन छीनने वाले वाले गिरोह दे रहे हैं घटना का अंजाम.
-औरंगाबाद जिला मुख्यालय के गायत्री मंदिर के समीप गिरोह ने दिया घटना का अंजाम.
-विगत दिन गोल्ड चैन के गिरोह के लुटेरों ने सिविल कोर्ट के जज के आवास कैंपस में भी घटना का दिया था अंजाम.
वरीय संवाददाता
औरंगाबाद( बिहार)- औरंगाबाद जिला मुख्यालय में इन दिनों मोटरसाइकिल वाहन से गोल्ड चैन छिनने वाले गिरोहो के आतंक से परेशान है औरंगाबादवासी . बताते चलें कि औरंगाबाद जिला मुख्यालय के जीटी रोड के निकट गायत्री मंदिर के समीप दो मोटरसाइकिल पर सवार लुटेरों के गिरोह ने चकमा देकर वृद्ध महिला के गले से विगत दिन गोल्ड चेन छीनकर नौ दो ग्यारह हो गया. लेकिन पुलिस अभी तक गोल्ड चेन छीनने वाले गिरोह का पर्दाफाश नहीं किया है. और नहीं किसी की गिरफ्तारी अभी तक कर सकी है. हालांकि पीड़ित महिला ने घटना की प्राथमिकी स्थानीय थाने में दर्ज कराई है. इस संबंध में वृद्ध महिला के पुत्र, सहित स्थानीय लोगों ने मीडिया द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए कहा कि मेरी वृद्ध मां गायत्री मंदिर से अपने घर लौट रही थी, इसी दौरान मोटरसाइकिल से दो गोल्ड चेन लुटेरों ने चकमा देकर मेरी मां के गले से चेन छीनकर नौ दो ग्यारह हो गया. कई दिन बीत गया लेकिन अभी तक पुलिस किसी की गिरफ्तारी नहीं कर सकी है. उन्होंने आगे कहा कि पुलिस की निष्क्रियता के कारण ही लुटेरों का मनोबल सर चढ़कर बोलने लगा है. यदि पुलिस सक्रिय होती तो चैन छीनने वाले लुटेरों का मनोबल नहीं बढ़ता और नहीं घटना का अंजाम लुटेरों द्वारा दिया जाता. उन्होंने कहा कि विगत दिन औरंगाबाद के सिविल कोर्ट के पदाधिकारी के आवास में भी गोल्ड चेन लुटेरों ने घटना का अंजाम दे चुका है. हालांकि जांच पड़ताल के क्रम में गोल्ड चेन लुटेरा को पुलिस ने गिरफ्तार कर सामान को बरामद कर लिया था. स्थानीय लोगों ने यह भी कहा कि यह घटना औरंगाबाद के लिए पहली घटना नहीं है. जिस प्रकार से मोटरसाइकिल वाहन से गोल्ड चैन लुटेरा गिरोह ने शहर में आतंक मचा रखा है, जिससे औरंगाबादवासियो के लिए सर दर्द बन गया है . लोगों ने कहा कि इस तरह की घटना होने से कई सवाल को खड़ा करता है . उन्होंने कहा कि आखिर इस गिरोह के पीछे कौन है .और किसकी संरक्षण प्राप्त है. ऐसे कई सवाल हैं, जो औरंगाबादवासीयो के जेहन में कौध रही है .वृद्ध महिला के पुत्र एवं स्थानीय लोगों संयुक्त रूप से कहा कि गोल्ड चेन लुटेरों ने वृद्ध महिला एवं महिलाओं को टारगेट कर घटना का अंजाम दे रहा है. उन्होंने कहा कि यदि पुलिस प्रतिदिन मोहल्ले एवं शहरों में पेट्रोलिंग करती ,तो लुटेरों का मनोबल बढ़ने के जगह प्रसत होता . उन्होंने कहा कि गोल्ड चेन लुटेरों के गिरोहो ने दर्जनों स्थानों पर घटना का अंजाम देकर नौ दो ग्यारह हो जा रहा है. स्थानीय लोगों ने यह भी कहा कि घटना के बाद फुटेज निकाला गया तो गोल्ड चेन लुटेरा ने मोटरसाइकिल पर सवार होकर आया और घटना का अंजाम देकर चला गया. जो तस्वीर में है. वहीं पुलिस मूकदर्शक बनकर खड़ी है . इस घटना की बुद्धिजीवियों,समाजसेवियों राजनीतिक से जुड़े लोगों ने भी घटना को दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन से अभिलंब कार्रवाई करते हुए लुटेरों को गिरफ्तार करने की मांग किया है. अब देखना है कि औरंगाबादवासीयो के मांगों पर जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन क्या कार्रवाई कर पाती है ,यह तो आने वाला वक्त बताएगा. लेकिन जिस प्रकार से गोल्ड चेन लुटेरों ने वृद्ध महिला एवं अन्य लोगों के साथ घटना का अंजाम दिया है ,जो औरंगाबाद के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है. ऐसी घटना को जितनी भी निंदा की जाए कम ही होगी. हालांकि पुलिस प्रशासन घटना की जानकारी मिलते ही कार्रवाई करने में जुट गई है .