काराकाट संसदीय क्षेत्र के लिए जिले के सभी मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा मतदान

दिवाकर तिवारी ।

पहले दिन एक अभ्यर्थी ने भरा नामांकन पत्र, छः एनआर रसीद कटे

सासाराम। लोकसभा चुनाव के सातवें व अंतिम चरण में एक जून को होने वाले मतदान को लेकर प्रशासनिक स्तर पर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। जिले में तीन लोकसभा क्षेत्रों सासाराम, काराकाट एवं बक्सर के लिए वोटिंग होगी और निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मंगलवार से इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी गई है। चूंकि रोहतास जिले के तीन विधानसभा क्षेत्र सासाराम, तीन विधानसभा क्षेत्र काराकाट एवं एक विधानसभा क्षेत्र बक्सर संसदीय क्षेत्र में आता है और सिर्फ काराकाट संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थी ही रोहतास जिला पदाधिकारी के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। इस संदर्भ में मंगलवार को आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान जिला निर्वाची पदाधिकारी नवीन कुमार ने बताया कि 7 जून को लोकसभा चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी गई है तथा आगामी 14 मई तक नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि नाम निर्देशन पत्र के समीक्षा की तिथि 15 मई, अभ्यर्थियों के नाम वापसी की अंतिम तिथि 17 मई तथा 1 जून को मतदान कराया जाएगा। नाम निर्देशन हेतु निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष में केवल अभ्यर्थी सहित कुल पांच व्यक्ति ही प्रवेश कर सकेंगे तथा 100 मीटर की परिधि में अभ्यर्थी को केवल तीन वाहन के साथ आने की अनुमति होगी।

डीएम ने बताया कि चुनाव के दौरान 85 वर्ष से अधिक उम्र वाले मतदाता, दिव्यांग एवं कॉविड संदिग्ध मतदाताओं को पोस्टल बैलट से मतदान कराया जाएगा। बशर्ते उनके द्वारा नाम निर्देशन प्रारंभ होने से 5 दिनों के अंदर विहित प्रपत्र में निर्वाची पदाधिकारी को आवेदन देना होगा। जिला स्तर पर चुनाव संबंधी शिकायतों के त्वरित निष्पादन हेतु अनुवीक्षण नियंत्रण कक्ष एवं कॉल सेंटर बनाए गए हैं। जिसके माध्यम से कोई भी व्यक्ति भ्रष्ट आचरण एवं आदर्श आचार संहिता के उलंघन संबंधित शिकायतों के साथ-साथ सूचनाओं का आदान-प्रदान कर सकते हैं। वहीं चुनाव प्रचार के संदर्भ में डीएम ने बताया कि रैली, जुलूस आदि में वाहनों का काफिला यदि लंबा है तो उसे 10-10 वाहनों के अंतराल पर ब्रेक करना होगा। चुनावी सभाओं एवं लाउडस्पीकर उपयोग के लिए अनुमति आवश्यक है तथा आवेदन में सभा स्थल के समय, भाग लेने वाले लोगों की संख्या आदि का उल्लेख अवश्य करें। यदि कोई व्यक्ति सभा स्थल पर उपद्रव या अशांति उत्पन्न करता है तो संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध सुसंगत धाराओं के तहत 6 माह की सजा अथवा आर्थिक दंड लगाया जा सकता है। जानकारी दी गई कि काराकाट संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में 1688 एवं शहरी क्षेत्र में 272 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जहां भीषण गर्मी को देखते हुए मतदाताओं के लिए शीतल पेयजल, ओआरएस घोल, टेंट, रैंप सहित सभी जरूरी सुविधाएं सुनिश्चित की जाएंगी। बड़ी बात है कि काराकाट संसदीय क्षेत्र के लिए जिले में बनाए गए सभी मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान कराया जाएगा तथा सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम रहेंगे। मौके पर उप निर्वाचन पदाधिकारी पुष्कर कुमार, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी धर्मवीर सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे।