01 जून को अधिक से अधिक मतदाता, मतदान करे, इसे लेकर वयापक प्रचार प्रसार करवाये

मनोज कुमार ।

आज दिनांक 23 अप्रैल 2024 को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार की अध्यक्षता में लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के निमित्त स्वच्छ, निष्पक्ष , भयमुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में मतदान एवं मतगणना कार्य संपन्न कराने के उद्देश्य से विधि व्यवस्था संधारण हेतु वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- जिलाधिकारी के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई ।जहानाबाद संसदीय क्षेत्र अंतर्गत गया ज़िला के अतरी विधानसभा में 7वा चरण यानी 01 जून 2024 को चुनाव होना है।

चुकी जून माह में भीषण गर्मी/ हीट वेब/ लू के आसार रहते हैं। भीषण गर्मी को देखते हुए मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधा यथा शौचालय/ पेयजल/ बिजली/ सुरक्षा व्यवस्था/सेंड आदि हर हाल में उपलब्ध कराने हेतु उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अतरी विधानसभा के सभी बूथों पर AMF की सुविधा उपलब्ध रखे। सभी बूथों लर शेड की पूरी व्यवस्था रखे। 01 जून को अधिक से अधिक मतदाता, मतदान करे, इसे लेकर वयापक प्रचार प्रसार करवाये।विदित हो कि प्रथम चरण अर्थात 19 अप्रैल को गया संसदीय क्षेत्र का चुनाव कार्य सम्पन्न हो चुका है।इस अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह -जिलाधिकारी गया डॉ त्यागराजन एसएम, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी गया सहित अन्य संबंधित पदाधिकारीगण वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ें थें।