विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर औरंगाबादवासियों ने पर्यावरण व जीव जंतुओं को बचाने के लिए पेड़ पौधा लगाने के लिए लिया संकल्प

विश्वनाथ आनंद ।
औरंगाबाद (बिहार)- औरंगाबाद जिला के बुद्धिजीवियों, समाजसेवीयो, ने पर्यावरण जीव जंतुओं एवं धरती माता को सुरक्षा प्रदान करने को लेकर विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर पेड़ पौधे लगाने का संकल्प लिया . इस दौरान लोगों ने कहा कि भूमि हमारी मां है ,हम उनके पुत्र हैं ,पुत्र का कर्तव्य है अपनी मां का रक्षा करना. इसी उद्देश्य को लेकर हम लोगों ने एकत्रित होकर विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर पेड़ पौधे लगाने का संकल्प लिया.

उन्होंने देशवासियों से अपील किया है कि अपनी धरती माता को हरा भरा व स्वच्छ बनाने का संकल्प सभी लोगों को लेना चाहिए. इस दौरान उपस्थित लोगों ने पृथ्वी दिवस के अवसर पर देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दिया. यह कार्यक्रम विनोद कुमार( पतंजलि) के आवास पर किया गया. जिसमें काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.