दून एक्सप्रेस से चेन पुलिंग के आरोप में एक गिरफ्तार, यात्रियों से चेन पुलिंग न करने की अपील

दिवाकर तिवारी ।

सासाराम। रेलवे स्टेशन सासाराम के प्लेटफार्म संख्या दो से खुल रही गाड़ी संख्या 13009 अप दून एक्सप्रेस को चेन पुलिंग कर रोकने के आरोप में एक व्यक्ति को आरपीएफ पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि सासाराम शहर के आलमगंज मोहल्ला निवासी शहाबुद्दीन गद्दी के पुत्र मोहर्रम गद्दी अपने परिजनों को छोड़ने के लिए रेलवे स्टेशन आए थे। इसी दौरान ट्रेन पर सवार होने के क्रम में ट्रेन खुल गई और उनका सामान प्लेटफार्म पर हीं छूट गया। जिसको देखते हुए मोहर्रम गद्दी ने ट्रेन की चेन खींचकर रोक दिया। जिस पर ड्यूटी में तैनात अधिकारी व स्टाफ ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कोच संख्या S-4 से चेन पुलिंग के आरोपी मोहर्रम गद्दी को गिरफ्तार कर लिया। इस संदर्भ में जानकारी देते हुए आरपीएफ निरीक्षक संजीव कुमार ने बताया कि सासाराम रेलवे स्टेशन से दून एक्सप्रेस को चेन पुलिंग कर रोकने के आरोप में मोहर्रम गद्दी नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।

जिसे आरपीएफ ने उसके अपराध से अवगत कराते हुए अग्रिम कार्रवाई हेतु रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट सासाराम लाया है। उन्होंने बताया कि इसके विरुद्ध रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी की सूचना परिजनों को दे दी गई है तथा माननीय रेल न्यायालय गया को अग्रिम कार्रवाई हेतु भेजा जा रहा है। वहीं आम यात्रियों से अपील करते हुए आरपीएफ निरीक्षक ने कहा कि चेन पुलिंग न करें।इससे ट्रेनों का परिचालन बाधित होता है और अन्य यात्रियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि अनावश्यक रूप से चेन पुलिंग करना संगीन अपराध माना जाता है। जिसके तहत व्यक्ति को एक वर्ष की सजा या जुर्माना अथवा दोनों से दंडित किया जा सकता है।