कुशवाहा-दांगी समाज का राजद प्रत्याशी कुमार सर्वजीत को मिला समर्थन, बोलें- लालू यादव ने कुशवाहा समाज का मान बढ़ाया

मनोज कुमार ।

गया. गया लोकसभा क्षेत्र के लिए राजद प्रत्याशी कुमार सर्वजीत को कुशवाहा का समर्थन मिला है. गया के एक निजी होटल में कुशवाहा दांगी समाज के लोगों ने बैठक की और सर्वजीत को समर्थन देने का निर्णय लिया. कुशवाहा दांगी समाज के नेताओं ने कहा कि भाजपा ने कुशवाहा समाज के लोगों को टिकट नहीं दिया, वहीं, सम्राट चौधरी भाजपा के मुखौटा बनकर रह गए हैं. सम्राट चौधरी कुशवाहा दांगी के नेता नहीं हो सकते हैं. कुशवाहा समाज की बैठक में कुर्था विधायक बागी कुमार वर्मा, विनय कुशवाहा, कुंडल वर्मा, अशोक मुखिया, इंद्रदेव विद्रोही, अरविंद मेहता, लालू मुखिया, धर्मेंद्र वर्मा, अनुज वर्मा, रवि मेहता, अशोक मुखिया, विजय मेहता, जितेंद्र पुष्प, मनोज कुमार सिंह, धीरज दांगी, सुरेश दांगी सहित अन्य मौजूद थे। मौके पर मेयर वीरेंद्र कुमार उर्फ गणेश पासवान, कांग्रेस नेता अखौरी ओंकार नाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव भी उपस्थित थे। इस संबंध विनय कुशवाहा व कुंडल वर्मा संयुक्त रूप से कहा कि हम लोग कभी भी किसी पार्टी विशेष के वोटर नहीं रहे हैं जो हमारे हित की बात करेगा।

उसी को हम लोग वोट देंगे। इस बार लालू जी ने कुशवाहा समाज लोगों को कई लोकसभा से टिकट दिया है। पहले फेज में ही देख लीजिए चार सीट में औरंगाबाद अभय कुशवाहा और नवादा से श्रवण कुशवाहा समाज को दिया गया। इसे लेकर कुशवाहा समाज में खुशी है कुशवाहा दांगी समाज में इसके लिए लालू यादव को धन्यवाद दिया है। लालू यादव अति पिछड़ा वर्ग दलित महा दलित के सच्चे नेता हैं। वहीं कुर्था विधायक बागी कुमार वर्मा भाजपा पर जमकर कटाक्ष के साथ कहा कि भाजपा ने सम्राट चौधरी को मुखौटा बनाया है। सम्राट चौधरी एक भी कुशवाहा दांगी को टिकट नहीं दिला पाए। इसलिए कुशवाहा दांगी समाज नेता नहीं मानता है। तभी नेताओं और उपस्थित लोगों ने एक मत से कहा कि इस बार लोकसभा चुनाव में गया से राजद प्रत्याशी कुमार सर्वजीत जी के पक्ष में समर्थन के साथ वोट करेंगे।