चुनाव से पहले उत्पाद पुलिस को मिली बड़ी सफलता,200 कार्टून विदेशी शराब किया जब्त

संतोष कुमार ।

थाना क्षेत्र के हरदिया पंचायत स्थित फुलवरिया डैम के रास्ते से बुधवार की देर शाम डाक पार्सल की मिनी कंटेनर से उत्पाद एसआई पिन्टू कुमार एवं एसआई सन्नी कुमार ने भारी मात्रा में विदेशी शराब को जब्त किया है।जब्त शराब के साथ उत्पाद पुलिस ने वाहन चालक को भी गिरफ्तार किया है।जिससे जरूरी पूछताछ की जा रही है।उत्पाद एसआई पिन्टू कुमार ने कहा कि बिहार मद्दनिषेध एवं लोकसभा चुनाव को लेकर शराब से सम्बंधित गतिविधियों पर उत्पाद पुलिस की पैनी नजर बनी हुई है।साथ ही बताया कि फुलवरिया डैम के जंगली रास्तों से शराब परिवहन को लेकर गुप्त सूचना मिलते रहती थी।इसके पूर्व भी दर्जनों बार कार्रवाई की गई।किन्तु इस बार उन्हें थोड़ी ज्यादा मात्रा शराब मिली है।उन्होंने कहा कि गुप्त सूचना पर एक विशेष टीम का गठन कर छापेमारी की गई।

छापेमारी के दौरान डाक पार्सल वाहन संख्या बीआर01जीएन1311 से कुल 200 कार्टून में रहे 1800 लीटर विदेशी शराब को जब्त किया गया है।जिसका बाजार मूल्य लाखों में आंका जा रहा है।उन्होंने कहा कि जब्त शराब में गोवा किक एवं फाइनेस्ट सुपीरियर व्हिस्की के 750 एमएल के कुल 2400 बोतल शामिल है।शराब से भरे मिनी कंटेनर के साथ एक धंधेबाज सह चालक को भी गिरफ्तार किया गया है।गिरफ्तार शराब धंधेबाज की पहचान पटना जिले के फतुहा थाना क्षेत्र के रायपुरा गांव निवासी संजय राय के पुत्र सन्नी कुमार के रूप में हुई है।उत्पाद एसआई पिन्टू कुमार ने कहा कि गिरफ्तार चालक से शराब से सम्बंधित जानकारी ली जा रही है।साथ ही कहा कि शराब की इस खेंप मे शामिल सभी लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।साथ ही गिरफ्तार कंटेनर चालक को गुरुवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया जाएगा।इस मौके पर उत्पाद सिपाही भी मौजूद रहे।