डीएम एवं एसपी ने किया डिस्पैच सेंटर एवं पार्किंग यार्ड समेत अन्य स्थलों का निरीक्षण

संतोष कुमार ।

डीएम आशुतोष वर्मा एवं एसपी अम्बरीष राहुल के द्वारा इंटर विद्यालय रजौली के प्रांगण में बने लोकसभा का डिस्पैच सेंटर का निरीक्षण किया। इस दौरान एडीएम चन्द्रशेखर आजाद,डीडीसी दीपक कुमार मिश्रा,डीटीओ नवीन कुमार पांडेय एसडीओ आदित्य कुमार पीयूष,एसडीपीओ गुलशन कुमार,नवादा सदर एसडीपीओ,कार्यपालक अभियंता भवन, कार्यपालक अभियंता पीएचडी, कार्यपालक अभियंता बिजली के साथ बीडीओ अनिल मिस्त्री,सीओ मो गुफरान मजहरी,नगर पंचायत पदाधिकारी राजेश,अग्निशमन पदाधिकारी रामअवध सिंह व पंचायती राज पदाधिकारी राजन कुमार के समेत कई पदाधिकारी मौजूद थे।डीएम ने बताया कि इंटर विद्यालय रजौली में दो विधानसभा क्षेत्रों के मतदान सेंटरों के लिए डिस्पैच सेंटर बनाया गया है।विधानसभा हिसुआ एवं रजौली के डिस्पैच सेंटर पर वाहनों की पार्किंग, कमरों की स्थिति, मतदान सामग्री रखने का स्थान, मतदान कर्मियो को पेयजल की सुविधा एवं ब्रीफिंग स्थल का मुआयना किया गया। उन्होंने बताया कि इंटर विद्यालय के मैदान में हिसुआ विधानसभा के वाहन पड़ाव बनाया गया है।

इसके अलावा रजौली विधानसभा के वाहनों के लिए अनुमंडल परिसर की बगल में खाली पड़ी जमीन पर वाहनों का पड़ाव स्थल चयन किया गया है।उनके द्वारा मौजूद सभी अधिकारियों को लोकसभा चुनाव से संबंधित आवश्यक निर्देश दिया गया है। उनके द्वारा डिस्पैच केंद्र के समीप एचडी के द्वारा पेयजल, वेंडर को टेंट का निर्माण एवं नगर पंचायत को साफ सफाई तथा बिजली विभाग को बिजली कनेक्शन निर्वाध रूप से देने एवं बिजली सुचारू रखने के अलावे निर्देशित किया गया है। बता दें की नवादा जिला प्रशासन द्वारा लोक सभा चुनाव को लेकर कमर कस लिया गया है। एक तरफ जहां जिला प्रशासन द्वारा चुनाव में वोट प्रतिशत बढ़ाने को लेकर तरह तरह के कार्यक्रम किया जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ बूथ सेंटर को दुरुस्त करने को लेकर लगातार निरीक्षण भी इनके द्वारा किया जा रहा है।