जिले के सरस्वती शिशु मंदिर का वार्षिक परीक्षा फल घोषित

गजेंद्र कुमार सिंह ।

शिवहर—- जिले के श्री राम जानकी सरस्वती शिशु मंदिर में वार्षिक परीक्षा फल की घोषणा की गई। इस कार्यक्रम में विद्यालय के सचिव रानी साह , सह सचिव डॉ नूतन माला सिंह,प्रधानाचार्य संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन एवं पुष्पार्चन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किए।
कक्षा में प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान आये अरुण से पंचम तक के भैया बहनों को सचिव एवं सहसचिव के द्वारा पुरस्कृत किया गया।
सचिव के द्वारा भैया बहनों के उज्जवल भविष्य की कामना की गई। सह सचिव ने प्रेरक बौद्धिक में कहीं की
“लक्ष्य निर्धारण करके परिश्रम करें तो कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती”

अंत में प्रधानाचार्य जी भैया बहनों को अपने बौद्धिक से उत्साह वर्धन किए तथा आए हुए अधिकारी एवं अभिभावकों को धन्यवाद ज्ञापित किया है।मौके पर सभी आचार्य बंधु भगनी एवं भैया बहन उपस्थित रहे।वही श्री राम जानकी मठ समिति श्री राम जानकी सरस्वती शिशु मंदिर के तमाम छात्र-छात्राओं की उज्जवल भविष्य की कामना की है।