श्री शिक्षा निकेतन स्कूल में हुआ होली मिलन समारोह का आयोजन
धीरज ।
पिछले दिनों समाप्त हुए वार्षिक परीक्षा का परिणाम किया गया घोषित
अपने कक्षा में अव्वल करने वाले छात्रों को पुरस्कृत कर किया गया सम्मानित
गया। शहर के नैली रोड स्थित श्री शिक्षा निकेतन स्कूल में होली मिलन समारोह के साथ वार्षिक परीक्षा का परिणाम घोषित कर प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत वरिस्ठ पत्रकार श्याम भंडारी एवं प्राचार्य पूनम सिन्हा ने भगवान श्री कृष्ण की मूर्ति पर अविर गुलाल चढ़ा कर किया। उसके प्राचार्य पूनम सिन्हा ने कार्यक्रम में पहुंचे वरिस्ठ पत्रकार श्याम भंडारी को अंग वस्त्र एवं पुष्प पौधा देकर स्वागत किया। उसके बाद वार्षिक परीक्षा के परिणाम को बच्चों एवं उनके अभिभावकों के बीच वितरण किया गया। अपने कक्षा में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को वरिस्ठ पत्रकार श्याम भंडारी मेडल एवं मोमेंटो देकर उनके उज्वबल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
इस मौके पर वरिस्ठ पत्रकार श्याम भंडारी ने विद्यालय के प्राचार्य एवं सभी शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ आये हुए बच्चों और अभिभावकों को होली की शुभकामनाएं दी। वहीं इस मौके पर प्राचार्य पूनम सिन्हा ने कहा कि बच्चों के परीक्षा परिणाम पत्र के अव्वल करने वाले छात्रों के बीच मेडल व मोमेंटो देकर उनके हौसला को बढ़ाया जा रहा। साथ होली के पावन मोके पर सभी बच्चों और उनके अभिभावकों को रंग गुलाल लगाकर होली की बधाई भी दिया गया। बच्चों को सावधानी पूर्वक होली मनाने की सलाह दिया। केमिकल युक्त रंगों से बचने की सलाह दिया गया।