विश्व यक्ष्मा दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

दिवाकर तिवारी ।

सासाराम। विश्व यक्ष्मा दिवस के अवसर पर सदर अस्पताल परिसर में रविवार को एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जागरूकता कार्यक्रम राष्ट्रीय यक्ष्मा उन्मूलन कार्यक्रम के तहत जिला स्वास्थ्य समिति रोहतास के तत्वावधान में आयोजित हुई। जहां लोगों को टीबी से संबंधित कई अहम जानकारियां दी गई। टीबी हारेगा देश जीतेगा के उद्देश्य पूर्ति हेतु जिला यक्ष्मा केंद्र पर आयोजित जागरूकता कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ राकेश कुमार ने की तथा उपस्थित लोगों को टीवी से संबंधित जानकारियां देते हुए उससे बचने के उपाय के बारे में भी बताया। इस दौरान सिविल सर्जन डॉ केएन तिवारी ने टीबी बीमारी के निदान एवं जांच के साथ-साथ लोगों में जागरूकता लाने पर विशेष जोर दिया गया।

उन्होंने कहा कि टीबी एक गंभीर संक्रामक बीमारी है और सही से इलाज न होने की स्थिति में यह जानलेवा साबित हो सकता है। लंबे समय तक खांसी, सांस लेने में तकलीफ एवं वजन कम होना आदि टीबी के लक्षण हो सकते हैं , लेकिन कुछ सावधानियां एवं दवाओं के नियमित सेवन से इसे आसानी से हराया जा सकता है। काकार्यक्रम के दौरान एसीएमओ डॉ अशोक कुमार, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉक्टर आरकेपी साहू, ज्ञानेंद्र कुमार, प्रियंका कुमारी, सुधा कुमारी, शेखर श्रीवास्तव, अशोक कुमार, अतुल कुमार, गंगेश्वर प्रसाद , संजय श्रीवास्तव, महेंद्र प्रसाद, कमलेश कुमार सहित आशा कार्यकर्ता एवं कई मरीज उपस्थित रहे।

You may have missed