पेंटिंग एवं रंगोली प्रतियोगिता में छात्राओं को किया गया सम्मानित,मैराथन दौड़ का होगा आयोजन

संतोष कुमार ।

नगर पंचायत कार्यालय में कार्यपालक पदाधिकारी राजेश एवं लोक स्वच्छता पदाधिकारी राहुल कुमार के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता कार्य्रकम के तहत छात्राओं के बीच पेंटिंग एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।इस दौरान इंटर विद्यालय रजौली,डीएवी पब्लिक स्कूल एवं कस्तूरबा आवासीय बालिका विद्यालय की छात्राएं शामिल रहीं।वहीं सफल छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं मेडल आदि पुरस्कार स्वरूप दिया गया।लोक स्वच्छता पदाधिकारी ने बताया कि लोकसभा चुनाव-2024 में शत प्रतिशत मतदान को लेकर जागरूकता अभियान के तहत छात्राओं के बीच पेंटिंग एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान इंटर विद्यालय रजौली की छात्रा शिल्पी कुमारी,द्वितीय स्थान डीएवी पब्लिक स्कूल की छात्रा शिवानी रंजन एवं तृतीय स्थान इंटर विद्यालय रजौली की छात्रा निशा कुमारी ने प्राप्त किया।वहीं रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान डीएवी पब्लिक स्कूल की छात्राओं को एवं द्वितीय व तृतीय स्थान कस्तूरबा आवासीय विद्यालय के छात्राओं को प्राप्त हुआ।प्रतियोगिता में उत्तीर्ण छात्राओं को मेडल देकर सम्मानित किया गया।वहीं आगामी दिनों में मतदाताओं में शत प्रतिशत मतदान को लेकर जागरूकता हेतु छात्र-छात्राओं की सहायता से प्रभात फेरी निकाला जाएगा।वहीं उन्होंने नगर पंचायत में मैराथन दौड़ के आयोजन की भी बात कही है।इस मौके पर नगर पंचायत के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि प्रमोद चन्द्रवंशी,उपमुख्य पार्षद प्रतिनिधि गुड्डू,नगर पंचायत पर्यवेक्षक चुनचुन कुमार एवं जयंत कुमार के अलावे अन्य कर्मी मौजूद रहे।

You may have missed