नदी एवं नाले के गंदे पानी में साग-सब्जी धोकर बेचने से रोगों को मिल रहा बढ़ावा,लोगों में रोष

संतोष कुमार ।

नगर पंचायत क्षेत्र में दर्जनों ठेला पर साग-सब्जी बेचने वाले लोग सब्जियों को ताजा दिखाने एवं साफ-सफाई के उद्देश्य से नदी एवं नाली के संयुक्त रूप से बहने वाली गंदे पानी का उपयोग कर जलजनित रोगों को बढ़ावा दे रहे हैं।जिसको लेकर नगर पंचायत वासियों में रोष व्याप्त है।लोगों द्वारा ठेले पर घूमकर साग-सब्जी नहीं लेने की बातें कही जा रही है।नीचे बाजार निवासी संदीप वर्मा ने कहा कि मेरे घर के पास से धनार्जय नदी गुजरती है।उस नदी में रजौली नगर पंचायत के अलावे कई गांवों के नालियों का पानी भी बहता है।साथ ही कुछ लोगों द्वारा नदी क्षेत्र में मल-मूत्र का भी त्याग किया जाता है।कुछ सब्जी बेचने वालों द्वारा प्रत्येक दिन बाजार जाने से पहले इस गंदे पानी में साग-सब्जी को डूबा-डूबाकर धोया जाता है।साथ ही कहा कि कई बार आसपास के लोगों द्वारा मना भी किया गया।किन्तु सब्जी बेचने वाले लोगों पर कोई प्रभाव नहीं हुआ।वहीं गंदे नाली के पानी में धोए सब्जी को घर की माताएं-बहनें द्वारा प्यार से बनाकर घर के बुजुर्ग से लेकर बच्चों के बीच परोसा जाता है।जिससे पेट सम्बन्धी कई रोगों का शिकार भी होना पड़ रहा है।उन्होंने यह भी कहा कि बाजार से आये सब्जी को अक्सर थोड़ी मात्रा में धोकर पकाया जाता है।जिससे नाली के कीटाणु आदि सब्जी में ही चिपके रह जाते हैं।

क्या कहते हैं चिकित्सक –

पीएचसी प्रभारी डॉ. सौरव कुमार निराला ने बताया कि रुके और गंदे पानी में कई तरह के बैक्टीरिया होते हैं।ऐसे में इन सब्जियों को बिना साफ किए सीधे उपयोग में लाने से पेट और लीवर से जुड़ी कई तरह की बीमारियां हो सकती है।इसमें मुख्य रूप से पेट का इन्फेक्शन,पीलिया और टाइफाइड जैसी बीमारियां होने की संभावनाएं ज्यादा हो सकती है।साथ ही कहा कि फल और सब्जी हमेशा इस्तेमाल करने से पहले उसे पानी से अच्छी तरह साफ कर लें।खासतौर से सलाद बनाने के पहले क्योंकि यह कच्चा होते हैं।इसके साथ ही फल को खाने के पहले पानी से अच्छी तरह साफ करके ही उपयोग करें।

क्या कहते हैं पदाधिकारी –

इस बाबत पर नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी राजेश ने कहा कि मामला हमारे संज्ञान में नहीं था।साग-सब्जी लोगों के जीने का आधार है एवं किसी को हक़ नहीं है कि मानव जीवन से खेले।उन्होंने यह भी कहा कि गंदे पानी का उपयोग सब्जी आदि की सफाई करने वाले लोगों की पहचान कर प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी।

You may have missed