स्‍पीकर महोदय ने उचित प्रतिनिधित्‍व का भरोसा दिलाया सवर्ण पत्रकारों ने लगाया निराधार आरोप

संजय वर्मा,

विधान सभा के अध्‍यक्ष माननीय नंदकिशोर यादव जी से गुरुवार को हमारी मुलाकात हुई। इस दौरान हमने विधान सभा प्रेस सलाहकार समिति के सामाजिक स्‍वरूप और प्रतिनिधित्‍व को लेकर चर्चा की। हमने कहा कि 10 फीसदी वाले सवर्ण पत्रकार की हिस्‍सेदारी 90 फीसदी है, जबकि 90 फीसदी वाले गैरसवर्ण पत्रकारों की हिस्‍सेदारी 10 प्रतिशत है। वह भी सवर्ण पत्रकारों को बर्दाश्‍त नहीं होता है। हमारी मुखरता उनको पसंद नहीं आती है। इसलिए सवर्ण पत्रकारों ने हमारे खिलाफ निराधार आरोप लगाकर हमारी शिकायत स्‍पीकर साहब से की। हमने स्‍पीकर महोदय से आग्रह किया कि विधान सभा की तरह प्रेस सलाहकार समिति में भी प्रतिनिधित्‍व में विविधता होनी चाहिए। पिछड़ों, अतिपिछड़ों और दलितों को भी सम्‍मानजनक हिस्‍सेदारी प्रेस सलाहकार समिति में मिलनी चाहिए। हमने कहा कि पूर्व अध्‍यक्ष श्री विजय कुमार सिन्‍हा को भी सामाजिक प्रतिनिधित्‍व की बात स्‍वीकार नहीं थी, लेकिन श्री अवध बिहारी चौधरी जी ने सामाजिक प्रतिनिधित्‍व की महत्‍ता को समझा और कई गैरसवर्णों को सम्‍मानजन‍क प्रतिनिधित्‍व भी दिया। हम अध्‍यक्ष श्री नंदकिशोर यादव जी से आग्रह करेंगे कि सामाजिक प्रतिनिधित्‍व की महत्‍ता को समझते हुए अपने स्‍तर से सामाजिक प्रतिनिधित्‍व को संतुलित बनाने का प्रयास करेंगे, ताकि मीडिया के मंचों पर भी गैरसवर्णों का प्रतिनिधित्‍व और सम्‍मान बढ़ सके। बातचीत में उन्‍होंने उचित प्रतिनिधित्‍व का भरोसा भी दिलाया।