प्रशिक्षण के दौरान माइक्रो एयरक्राफ्ट जमीन पर गिरा,बाल बाल बचे पायलट

मनोज कुमार,

प्रशिक्षण के दौरान माइक्रो एयरक्राफ्ट जमीन पर गिरा,बाल बाल बचे पायलट, बोधगया प्रखंड के बगदाहा गांव में मंगलवार की अहले सुबह सेना का माइक्रो एयरक्राफ्ट जमीन पर गिर गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार एयरक्राफ्ट की इंजन में अचानक खराबी आने की वजह से यह घटना हुई है. हालांकि जांच के बाद बाकी चीजें पता चलेंगी. अचानक एयरक्राफ्ट क्रैश होकर खेत में जा गिरा. इस माइक्रो एयरक्राफ्ट में दो पायलट सवार थे. दोनों पायलट सुरक्षित हैं.

घटना के बाद जुट गई आसपास के ग्रामीणों की भीड़

प्रशिक्षण देने के लिए ओटीए से माइक्रो एयरक्राफ्ट ने उड़ान भरा था. इसमें दो पायलट सवार थे. अचानक तेज आवाज के साथ गिरने के बाद गांव में थोड़ी देर के लिए अफरातफरी मच गई,गांव के लोगो की मदद से एयरक्राफ्ट को साइड किया जा रहा है,इधर ओटीए गया के अधिकारियों को जानकारी दे दी गई है,गौरतलब है की गया के ओटीए में पायलट की प्रशिक्षण दी जाती है,उसी प्रशिक्षण के दौरान ये घटना हुई है इसके पूर्व में भी एक बार और एयरक्राफ्ट अचानक जमीन पर गिर गया था। उस समय भी पायलट सुक्षित थे।