15 फरवरी को सासाराम राहुल गांधी का भारत जोड़ो यात्रा में शिरकत करेंगे तेजस्वी यादव

विश्वनाथ आनंद.
पटना से सड़क के मार्ग से जाएंगे सासाराम, राजद समर्थकों द्वारा जगह-जगह पर भव्य तरीके से किया जाएगा स्वागत.
औरंगाबाद( बिहार)- बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव सासाराम राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा कार्यक्रम में 15 फरवरी को पटना से सड़क मार्ग से होते हुए शिरकत करेंगे. जहां विभिन्न स्थानों पर राजद समर्थको द्वारा फूल मालाओं से भव्य तरीके से स्वागत किया जाएगा. उक्त जानकारी औरंगाबाद के जिला मीडिया प्रभारी रमेश यादव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कही. उन्होंने आगे कहा कि 15 फरवरी को बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री नौजवानों के आइकॉन माननीय तेजस्वी प्रसाद यादव जी का पटना से सासाराम माननीय राहुल गांधी जी का भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने सड़क मार्ग से जा रहे हैं .

औरंगाबाद में माननीय तेजस्वी प्रसाद यादव के आगमन से महागठबंधन सहित राजद कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह और खुशी है . उन्होंने आगे कहा कि तेजस्वी प्रसाद यादव को भव्य स्वागत की तैयारी जगह-जगह की जाएगी. विदित होकर 16 फरवरी को देश के भावी प्रधानमंत्री माननीय राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा कार्यक्रम में शिरकत करेंगे और 15 के रात्रि में राहुल गांधी और तेजस्वी प्रसाद यादव राजनीतिक विचार विमर्श भी करेंगे. उन्होंने आगे कहा कि 15 तारीख को गांधी मैदान में राहुल गांधी की होने वाली आमसभा में राजद के कार्यकर्ता एवं समर्थक पूरे जिले से पहुंचेगी.