नगर थाने से महज सौ मीटर की दूरी पर फायरिंग, घटनास्थल से दो खोखे बरामद, जांच में जुटी पुलिस

दिवाकर तिवारी,

रोहतास। जिला मुख्यालय सासाराम से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां सासाराम नगर थाना क्षेत्र से महज सौ मीटर की दूरी पर मंगलवार की देर शाम आपसी वर्चस्व को लेकर दो गुटों द्वारा फायरिंग की गई है। प्रभाकर मोड़ के समीप फायरिंग के बाद घटनास्थल पर कुछ देर के लिए अफरातफरी का माहौल रहा तथा लोग इधर-उधर भागने लगे। वहीं घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची नगर थाने की पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर दो खोखे बरामद किए हैं तथा अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। इधर सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बताया जाता है कि युवाओं के दो गुटों द्वारा आपसी वर्चस्व को लेकर फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया है। लगभग 4 से 5 राउंड फायरिंग करने के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। जिसके बाद पुलिस ने घटना स्थल से दो खोखा बरामद किया है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है।