रुकमणी सरोवर के पास किया गया हनुमान जी के विशेष पूजा अर्चना महाआरती

विश्वनाथ आनंद.
गया (बिहार)- अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद एवं राष्ट्रीय महिला परिषद के संयुक्त तत्वाधान में रुक्मिणी सरोवर के पास स्थित हनुमान जी की विशेष पूजा-अर्चना कर महाआरती का आयोजन किया गया.कार्यकर्ताओं ने हनुमान जी को केसरिया चोला चढ़ाकर फूलों से श्रृंगार कर आराधना किया.हनुमान जी को लड्डू और हलवा का भोग लगाकर भक्तजनों के बीच वितरित किया गया.इस दौरान राष्ट्रीय महिला परिषद से जुड़ी महिलाओं ने वीणा गिरी के साथ मिलकर रघुवीर बिना मोरे सजनी प्यारा लगे,राम के शोभे केसरिया जामा.लक्ष्मण के शोभे चीर मोरा सजनी भक्ति गीत गाकर राम की स्तुति किया जिससे वातावरण राममय हो गया.

भजन कीर्तन में महिलाओं का उत्साह देखते ही बन रहा था.पूरा रुक्मिणी सरोवर का परिसर राम के भजन से गूंज उठा.वहीं देर शाम परिषद के कार्यकर्ताओं ने स्थानीय विष्णुपद प्रांगण में राम ज्योति जलाकर खुशियां मनाई.इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष शिवलाल टईया ने कहा की अयोध्या में प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा होने से अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद उत्साहित है. क्योंकि परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण भाई तोड़िया ने राम मंदिर निर्माण के लिए लंबे संघर्ष कर आंदोलन किया, जिसका फल स्वरुप है कि राम मंदिर का निर्माण संभव हो सका है. भगवान राम करोड़ो हिंदू धर्म लंबियों के आराध्य देवता हैं. राम के प्रति आस्था है। विभाग महामंत्री रामकुमार बारिक ने कहा कि 500 वर्षों से चिर- प्रतीक्षित अयोध्या में भगवान राम का मंदिर बनने से हिंदू एकता और संस्कृति का मिसाल काम किया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक नये युग की शुरुआत की है.इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के विभाग महामंत्री रामकुमार बारीक,राष्ट्रीय बजरंग दल के जिला अध्यक्ष रतन लाल गायव, राजू भैया, राष्ट्रीय महिला परिषद की जिला महामंत्री ममता गिरी,जिला मंत्री नीलम मिश्रा, वीणा गिरी, सरिता देवी, चांदनी कुमारी, पीहू कुमारी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.