शिवहर जिला से पांच हजार कार्यकर्ता शामिल होंगे जननायक कर्पुरी शताब्दी समारोह पटना में

गजेंद्र कुमार सिंह

शिवहर—- जिले में जनता दल यूनाइटेड द्वारा बैठक का आयोजन किया गया जननायक कर्पुरी शताब्दी समारोह 24 जनवरी को वेंटनेरी ग्राउंड पटना में आयोजित कार्यक्रम की तैयारी हेतु बैठक की गई ।
आज कर्पुरी सभागार जिला जदयू कार्यालय शिवहर में , जिला अध्यक्ष कमलेश पाण्डे , की अध्यक्षता में, एवं जिला क्षेत्रीय प्रभारी परम् हँस कुमार, ,जिला संगठन प्रभारी राणा रणधीर सिंह चौहान, ,एवं शिवहर पूर्व विधायक मोहम्मद सरफूदीन , उपस्थिति में बैठक सम्पन्न हुआ।बैठक में ये निर्णय लिया लिया गया, की शिवहर जिला 5,000 कार्यकर्ता शामिल होंगे ,जननायक कर्पुरी शताब्दी समाहरोह 24 जनवरी को पटना वेटनेरी ग्राउंड में होगा।

आयोजित कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं को पूर्व विधायक मोहम्मद सरफूदीन ने हर सम्भव मदद करने का अस्वासन दिया ।
मौके पर अतिपछड़ा प्रकोष्ट के जिला अध्यक्ष भोला सहनी, पूर्व जिला अध्यक्ष हरीद्वार रॉय पटेल, मगण देव् प्रसाद,जिला उपाध्यक्ष अंजनी कुमार सिंह, जिला महासचिव सब्बीर आलम, अनसूचित जाती प्रकोष्ट के जिला अध्यक्ष गया राम, वीर चन्द्र वीरू , विजय विकास ,किसान प्रकोष्ट जिला अध्यक्ष कैशर आलम, नीरज कुमार सिंह, तकनीकी प्रकोष्ट के जिला अध्यक्ष महबूब आलम, जदयू जिला मीडिया प्रभारी मोहम्मद खलिकुर रहमान, सभी प्रखंड अध्यक्ष पुरनहिया अरुण मिश्रा, पिपराही प्रखंड अध्यक्ष ब्रजेश कुमार, शिवहर प्रखंड अध्यक्ष अशोक कुमार, डुमरी प्रखंड अध्यक्ष कलीमुल्ला , लक्ष्मी पटेल ,इश्तेयाक आलम, धनंजय झा, भरत राम, सुनील राम, अभय यादव, हरिहर ठाकुर ,विमलेश पाण्डे, शोएब आलम खान,दीपक पटेल, तमन्ना खान, रकीब आलम, जोगिंदर पटेल, हरिकांत गुप्ता,टिमन पटेल,अशोक पाण्डे, अशोक सिंह ,अमरेंद्र कुमार यादव, कुमार अभिनव दिप,,मनोज महतो, प्रमोद कुमार, और कार्यकर्ता गण उपस्थित हुए।