अनियंत्रित वाहन की चपेट में आने से एक मैकेनिक की मौत, सीसीटीवी फुटेज आया सामने

दिवाकर तिवारी ।

रोहतास। जिला मुख्यालय सासाराम के पुरानी जीटी रोड स्थित रोहित इंटरनेशनल होटल के समीप शुक्रवार को एक अनियंत्रित स्कॉर्पियो की टक्कर से पैदल जा रहे एक वाहन मैकेनिक की मौत हो गई है। बताया जाता है कि 55 वर्षीय राजवंश शर्मा घर से निकलकर अपने गैरेज पर जा रहे थे। तभी पीछे से आ रही एक अनियंत्रित स्कार्पियो ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें सदर अस्पताल के ट्रामा सेंटर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। लेकिन जांच के बाद चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इधर घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची नगर थाने की पुलिस ने शव को पहले अपने कब्जे में लिया। फिर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंपते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

बता दें कि इस पूरे घटनाक्रम का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें सड़क किनारे चल रहे वाहन मैकेनिक को टक्कर मारते हुए स्कॉर्पियो को साफ तौर से देखा जा सकता है। मिली जानकारी के मुताबिक मृतक राजवंश शर्मा मोहद्दीगंज गांव के निवासी है तथा फिलहाल पुरानी जीटी रोड स्थित अपने मकान पर निवास करते थे। जबकि मृतक का पूरा परिवार फिलहाल बागेश्वर धाम गया हुआ है तथा घर पर एक पुत्र हीं उनके साथ था। हालांकि घटना की सूचना मिलते हीं पूरा परिवार घर वापसी के लिए निकल चुका है तथा पारिवारिक सदस्यों के आने के बाद शव का अंतिम संस्कार किया जाएगा।