1एकड़ 39डिसमिल मे लगे अवैध अफीम को किया गया नष्ट

मनोज कुमार ।

बिहार के गया जिले के इमामगंज डेल्टा समवाए सलैया मे 29वीं वाहिनी एसएसबी के कमांडेंट श्री एच के गुप्ता के निर्देश पर विराज पंचायत,थाना कोठी,प्रखंड इमामगंज के अंतर्गत कादरपुर गांव मे एक्साइज विभाग गया, सर्किल ऑफिस इमामगंज, रेंज फॉरेस्ट ऑफिस इमामगंज एवं पुलिस स्टेशन कोठी के सहयोग से 1एकड़ 39डिसमिल मे लगे अवैध अफीम के फसल को विनष्ट किया गया ।