राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने जिलास्तरीय वितरण किया राम मंदिर कलश अक्षत

चंद्रमोहन चौधरी ।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा राम मंदिर गृह संपर्क अक्षत वितरण जिलास्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजित कार्यक्रम तहत रोहतास जिला के आठ प्रखंड सहित दो नगर क्षेत्र में अक्षत कलश का वितरण हुआ। कार्यक्रम का संचालन जिला कार्यवाह दुर्गेश कुमार सिंह ने की। इस मौके पर कार्यकर्ता सहित लोगों संबोधित करते हुए उन्होंने बताया कि राम मंदिर का निर्माण नही यह एक सनातन राष्ट्र का पुनः निर्माण हो रहा है। जो भारत पुनः विश्व गुरु बनने के पथ पर अग्रेसर हो चला है। वही देश के राम मंदिर के लिए हमारे राष्ट्र भक्तों ने अपने प्राण तक निछावर कर दिए है। जो विगत 1992 के कार सेवकों को सच्ची श्रद्धांजलि 22 जनवरी को स्थापित करके सनातनी उन्हें देंगे। मौके पर जिला कार्यवाह संतोष कुमार ने लोगों के घरों तक कलश अछत पहुंचाते हिन्दू सनातन शक्ति को जागृत करने का अपील किया। दूसरे तरफ इस अवसर पर गांव सहित पूरा शहर जय श्रीराम के भक्तिमय स्वर से गंजमय रहा। इस अवसर पर विश्वनाथ, संतोष कुमार, ओमनारायण सिंह, रामजी चौधरी, अनिल सिंह, पुजारी बबलू पंडित, धीरेंद्र कुमार, अनिल कुमार, अशोक कुमार, दीनानाथ, चंदन, बलराम पांडेय, विवेक कुमार, रिशु सिंह, सौरभ, अविनाश, बबलू , रौशन व जिला प्रचार प्रमुख दीपक कुमार सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे।