भाजपा ने किया अभिनंदन समारोह

विश्वनाथ आनंद ।
पटना (बिहार)-भारतीय जनता पार्टी बिहार प्रदेश अनुसूचित जाति मोर्चा के अशोक प्रसाद भारती को मीडिया प्रभारी व प्रमोद कुमार चौधरी को प्रवक्ता बनाए जाने पर भारतीय जनता पार्टी के द्वारा अभिनंदन समारोह किया गया .इस अभिनंदन समारोह में मुख्य अतिथि भाजपा नेता डॉक्टर मनीष पंकज मिश्रा ने अंगवस्त्र फूलों का गुलदस्ता विष्णुचरण चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया. इस अवसर पर मनीष मिश्रा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी गया जिला के दो पदाधिकारियों में मीडिया प्रभारी और प्रवक्ता बनाए जाने से पार्टी को मजबूती मिलेगी और चुनाव 2024,2025 में गया जिला से भाजपा विजयी होगी.प्रदेश नेतृत्व को इन लोगो को प्रदेश टीम में शामिल करने पर प्रदेश नेतृत्व को बहुत- बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं देते हैं.

आज के अभिनंदन समारोह में जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद अधिवक्ता, जिला मीडिया प्रभारी संतोष ठाकुर,भाजपा के वरिष्ठ नेता रौशन पटेल,राणा रंजीत सिंह,अजय सिंह,हीरा यादव,महेश यादव, कारू सिंह,बबलू गुप्ता ,डॉ मनीष कुमार, पंकज मिश्रा सहित अन्य लोगों का नाम शामिल है.भाजपा बिहार प्रदेश अनुसूचित जाति मोर्चा के अशोक प्रसाद भारती को मीडिया प्रभारी व प्रमोद कुमार चौधरी को प्रवक्ता बनाए जाने पर भाजपा ने किया अभिनंदन समारोह.