महागठबंधन सरकार में देश की मां-बहन का सम्मान भूल गए नीतीश – डॉ० मनीष

चंद्रमोहन चौधरी ।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा महिलाओं के प्रति बोली गई अभद्र व अमर्यादित भाषा को लेकर पूरे देश की जनता उग्र है। जिसको लेकर अब पूरे भारत में सियासत एक बार फिर से गरमा गई है। इस पर रोष व्यक्त करते हुए बिहार प्रदेश शिक्षक प्रकोष्ठ महामंत्री भाजपा नेता डॉ० मनीष रंजन ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार महागठबंधन सरकार में आते ही अपने माता-पिता के दिए हुए संस्कार सहित प्रदेश व देश की मां और बहनों का सम्मान करना भूल गए है। विगत दिन 7 नवंबर को विधानसभा में जनसंख्या नियंत्रण पर अभद्र बयान के बाद से ही पूरे देश में उनकी तीव्र आलोचना हो रही है।

जो जान बुझ कर गलती कर अब माफी मांगने का ढोंगी वाला नाटक कर रहें है। लेकिन उनके असली रूप को देश की सभी मां-बहन अब समझ चुकीं है। जिसका जवाब आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव में देंगी। दूसरी तरफ यह सोचनीय बात है कि अगर कोई मुख्यमंत्री लोकतंत्र में खुलेआम महिलाओं के प्रति ऐसे बयान दे रहें तो आप कल्पना कर सकते हैं कि राज्य में महिलाओं की क्या स्थिति होगी ? जो मुख्यमंत्री के बयान का प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ता घोर निंदा करते हुए उनके इस्तीफे की मांग पर अड़ी है।