औरंगाबाद के दानी बिगहा बस स्टैंड के निकट डाटा एंट्री ऑपरेटर संघ एवं कंप्यूटर ऑपरेटर संघ ने संयुक्त रूप से अपनी मांगों को लेकर दिया एकदिवसीय सांकेतिक धरना

विश्वनाथ आनंद ।
औरंगाबाद( बिहार )- औरंगाबाद जिला के दानी बिगहा बस स्टैंड के निकट बेल्ट्रॉन के माध्यम से ऑउटर्सोस द्वारा सरकार के विभिन्न कार्यालयों में बहाल डाटा इंट्री ऑपरेटर संघ/ कम्प्यूटर ऑपरेटर संघ के बैनर तले एक दिवसीय सांकेतिक धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम दीप प्रज्जवलीत करते हुए मंत्रोच्चारण के साथ सरकार को चेताया गया. मुख्य अतिथि के रूप में महागोप गुट के अध्यक्ष रामईश्वर सिंह मौजूद थे. जिसकी अध्यक्षा जिला इकाई औरंगाबाद के संघ के अध्यक्ष आलोक रंजन पाण्डेय ने कहा कि हम सभी डाटा इंट्री ऑपरेटर 20 वर्षों से सरकार के विभिन्न विभागों में कार्य कर रहे है. और सरकार के महत्वकांक्षी योजना सभी विभागों को डिजिटाईजेसन एवं पारदर्शीता के रूप अहम भूमिका निभा रही है. आज 05 नवबंर को सांकेतिक शांति पूर्ण धरना प्रदर्शन कर रहे है. सरकार से एक ही मांग है ऑउटसोर्सिंग को हटाते हुए सेवा समायोजन करें.यदि सरकार विचार नहीं करती है,

तो प्रदेश संघ के नेतृत्व में 6 नवम्बर से 11 नवम्बर तक सभी कार्यालयों में काला बिल्ला लगा कर सरकार का विरोध करेंगे और 28-29 नवम्बर को दो दिवसीय हड़ताल पर जायेगे.संघ के सचिव विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि यदि सरकार ऑउटर्सोंस को हटाते हुये यदि हमारी सेवा समायोजन करती है, तो सरकार पर कोई भी अतिरिक्त व्यय भार नहीं पड़ेगा .साथ ही प्रतिमाह 20 करोड़ की राशि सरकार की बचत होगी और हमारी सेवा भी सुरक्षित हो जायेगी. माननीय उच्चतम न्यायालय के निर्णयानुसार किसी कर्मि को संविदा पर अधिक- से – अधिक 6 महीने तक रखने का प्रावधान है. लेकिन बिहार सरकार नियमों को अनदेखी करते हुए 2 दशकों से अधिक समय से संविदा के आधार पर कार्य ले रही है, जो माननीय उच्चतम न्यायालय के आदेश का अवमानना है इस लिए सरकार को हमसभी डाटा इंट्री ऑपरेटरों के वैधानिक मांग सेवा समायोजन को अविलम्ब लागू करते हुए सरकारी कर्मी के भांति सभी सुविधाएं उपलब्ध करानी चाहिए. इस अवसर पर संघ के जिला संयोजक दशरथ प्रसाद, संदीप कुमार सिन्हा, कोषाध्यक्ष रामजी सिंह, मनीष कुमार, सुमित कुमार सिंह, जिबोध कुमार वर्मा, कविता कुमारी, रेणु कुमारी, प्रतिमा कुमारी, रागनी सिन्हा , सुभाष चन्द्र, सुशील कुमार, अनुराग कुमार, बह्मानंद विश्वकर्मा, अशोक कुमार आदि मौजूद थे.