लघु उद्योग भारती बिहार प्रदेश इकाई के द्वारा आज प्रदेश सम्मेलन का किया गया आयोजन

राजीव ।

लघु उद्योग भारती बिहार प्रदेश इकाई के द्वारा आज प्रदेश सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में श्री गिरराज सिंह जी , माननीय केंद्रीय ग्रामीण विकास एवम पंचायती राज मंत्री तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री गंगा प्रसाद चौरसिया जी , पूर्व राज्यपाल एवम लघु उद्योग भारती बिहार के संस्थापक सदस्य उपस्थित हुए । इस अवसर पर गिरिराज सिंह जी ने कहा की बिहार और देश का विकाश बिना लघु उद्योग के संभव नहीं है साथ ही केंद्र सरकार के द्वारा चलाए जा रहे प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के बारे में विस्तार से बताया। समारोह को संबोधित करते हुए गंगा प्रसाद जी ने संगठन के स्थापना काल से लेकर अबतक प्रदेश तथा राष्ट्रीय स्तर पर किए जा रहे प्रयास को बताया । कार्यक्रम में लघु उद्योग भारती के अखिल भारतीय संगठन मंत्री श्री प्रकाश चंद्र जी , अखिल भारतीय अध्यक्ष श्री घनश्याम जी ओझा के साथ साथ कई अखिल भारतीय कार्यकारणी के पदाधिकारी मौजूद रहे । इस कार्यक्रम में नए सत्र 2023 – 2025 के लिए पदाधिकारी की घोषणा की गई जिसकी सूची इस प्रकार है

लघु उद्योग भारती
बिहार प्रदेश कार्यकारणी
सत्र 2023- 2025

प्रदेश अध्यक्ष: श्री श्याम सुंदर भीमसरिया
निवर्तमान अध्यक्ष: श्री रविन्द्र प्रसाद सिंह
प्रदेश महामंत्री : श्री सुमन शेखर
प्रदेश कोषाध्यक्ष : श्री कैलाश प्रसाद जालान

प्रदेश उपाध्यक्ष :
श्री शिवशंकर प्रसाद साहू
श्री विजय राघव
श्री विनोद हिसरिया
श्री अजय शर्मा
श्री सुरेन्द्र कुमार सिंह
श्रीमती गीता गुप्ता

प्रदेश सचिव:

श्री प्रतीक सर्राफ
श्री नितिन बंसल
श्री विक्रम जी
श्री सुधीर सेठ
श्री मनबोध राय
श्री मनीष तिवारी
श्रीमती रुचि चौधरी

प्रदेश कार्यकारणी सदस्य :

श्री भरत भूषण
श्री कृष्णनंदन पासवान
श्री विनोद भादानी
श्री संजीव यादव
श्री आलोक
श्री अमित किशोर मृणाल
श्री अमर जायसवाल
श्री मुरारी शाही
श्री भरत अग्रवाल
श्री श्मभुनाथ केशरी

विशेष आमंत्रित सदस्य

डॉक्टर रविंद्र वत्स
श्री बलराज कपूर