हिंदुओं का महापर्व विजयादशमी हर्षोउल्लास के साथ संपन्न

विश्वनाथ आनंद
औरंगाबाद (बिहार)-हिंदुओं का महापर्व विजयादशमी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. आज के दिन ही अधर्म पर धर्म के विजय, असत्य पर सत्य की विजय ,बुराई पर अच्छाई की विजय, पाप पर पुण्य की विजय, अत्याचार पर सदाचार का विजय, क्रोध पर दया, क्षमा की विजय, एवं अज्ञान पर ज्ञान की विजय हुआ था. मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम ने रावण को युद्ध में हराकर शत्रु पर विजय हासिल किए थे. जिसके खुशी में हिंदुओं द्वारा रावण की पुतला बनाकर विजयदशमी के दिन रावण का पुतला दहन किया जाता है. ऐसे तो रावण की पुतला दहन करने को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. प्रत्येक चौक – चौराहों पर पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है. श्री राम, लक्ष्मण, हनुमान, सीता के रूप में बच्चों लोगों ने कला का प्रदर्शन करते हुए कार्यक्रम किया. हजारों की संख्या में रावण वध देखने को लेकर जन सैलाब उमड़ी है. जिला प्रशासन ने जिलावासियों से शांति ,सद्भावना भाईचारा बनाने की अपील किया है. जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक तथा अनुमंडल पदाधिकारी सदर ने जिलावासियों को विजयादशमी के शुभ अवसर पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि आज के दिन जितनी भी बुराइयां हो उसको त्याग दें. एवं अच्छाई को ग्रहण करें. ऐसे तो रावण का पुतला ,मेघनाथ का पुतला, तथा कुंभकरण का पुतला बनाया गया था. जिस पर पुरुषोत्तम श्री राम ने वारी-वारी से तीनों पुतला को दहन किया. इसी खुशी को लेकर हिंदूओ द्वारा विजयादशमी का महापर्व हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया