दोहरे हत्याकांड में फरार कुख्यात तिरेल यादव आमस थाना क्षेत्र के टॉल प्लाजा के पास से गिरफ्तार किया गया

मनोज कुमार ।

गया जिला पुलिस की विशेष टीम को मिली कामयाबी।

गया पुलिस के लिए सिरदर्द बन चुका कुख्यात अपराधी सुजीत यादव उर्फ तिरेल यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गया शहर के रामपुर थाना क्षेत्र में रहने वाले कुख्यात अपराधी सुजीत यादव उर्फ तिरेल यादव की तलाश पुलिस काफी दिनों से कर रही थी। गया पुलिस ने इसे चुनौती के रूप में लिया और इसे गिरफ्तार कर लिया। गया के एसएसपी आशीष भारती ने सुजीत यादव उर्फ तिरेल यादव को गिरफ्तार करने के लिए एक विशेष टीम का गठन किया। टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारियों को सुजीत यादव उर्फ तिरेल यादव को गया जिले के आमस थाना क्षेत्र के जीटी रोड टॉल पलाजा के पास से घेराबंदी कर पुलिस ने गिरफ्तार किया है । वही एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि कुख्यात अपराधी सुजीत कुमार उर्फ तिरेल यादव बनारस में छिपे रहने की सूचना थी और कुख्यात अपराधी सुजीत यादव उर्फ तिरेल यादव बनारस से जगह बदल कर बाई रोड गया होते हुए कही और जा रहा था उसी दौरान पुलिस को सूचना मिली और गया जिले के आमस जीटी रोड टॉल प्लाजा के पास घेराबंदी कुख्यात अपराधी सुजीत यादव उर्फ तिरेल यादव को गिरफ्तार किया गया है । उन्होंने यह भी बताया कि सुजीत यादव उर्फ तिरेल यादव के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। दो साल पहले हुए दोहरे हत्याकांड में भी इसका नाम आया था। इसके बाद से ही पुलिस उसे गिरफ्तार करने के लिए लगातार प्रयास कर रही थी। शातिर अपराधी सुजीत यादव उर्फ तिरेल पुलिस को चकमा देकर इधर उधर भागता फिरता रहा। पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पा रहा था। दोहरे हत्याकांड का मामला गया के विष्णुपद श्मशान घाट पर लकड़ी की दुकान संचालित किए जाने से जुड़ा है। गया के विष्णुपद स्थित श्मशान घाट में लकड़ी की दुकान चलाने व वर्चस्व को लेकर अबतक कई लोगों की हत्याएं हो चुकी है। यहां तक कि गया कोर्ट के पास ही एक की हत्या दिनदहाड़े कर दी गई थी। पुलिस को जानकारी प्राप्त हो हुई कि इस खेल में सुजीत यादव उर्फ तिरेल यादव व उसके गुर्गे भी शामिल थे। तिरेल का नहीं पकड़ा जाना पुलिस के लिए सिर दर्द बन गया था। लेकिन अब इसकी गिरफ्तारी के बाद अन्य फरार चल रहे अपराधी भी पुलिस के गिरफ्त में होंगे, ऐसा पुलिस दावा कर रही है ।

दबंगों ने हथियार के बल पर एक व्यक्ति को जमकर की मारपीट पीड़ित पुलिस प्रशासन से लगाई न्याय की गुहार । गया दबंगों ने दिखाई दबंगई हथियार के बल पर घर में घुसकर किया मारपीट पीड़ित पुलिस प्रशासन से सुरक्षा की लगाई गुहार । ये मामला है गया जिले के विष्णुपद थाना क्षेत्र के माडनपुर की है । वही इस संदर्भ में पीड़ित प्रदीप कुमार प्रजापत ने बताया कि हमारे ही मोहल्ला माडनपुर के रहने वाला शुभम कुमार और अवधेश कुमार नशे की हालत में अपने हाथ में हथियार लेकर मेरे घर पर चढ़कर गाली गलौज करने लगे और हमे घर से बाहर निकालकर मेरे साथ मारपीट करने लगा । और मैं अपने गले में माला पहने हुए थे । उस माला से शुभम कुमार ने मेरा गला दाब दिया जिससे मैं बेहोश हो गया । उसी समय मोहल्ले वाले ने उसे हटाया और मेरा जान मोहल्ले वालों ने बचाया । उन्होंने थ भी बताया कि शुभम कुमार काफी नशे में था और मेरे घर के दरवाजे पर मेरा ऑटो लगा हुआ था । जिसे शुभम कुमार ने ईट मारकर शीशा फोड़ दिया जो सीसीटीवी में कैद हो गया है । उन्होंने यह भी बताया कि शुभम कुमार और अवधेश कुमार अपराधी किस्म का व्यक्ति है इनलोगो ने पहले भी मुझपर जानलेवा हमला कर चुका है जिसकी सूचना मैने विष्णुपद थाना को दी थी लेकिन थाना के पुलिस ने कोई करवाई नही की । और फिर दुबारा मेरे ऊपर जानलेवा हमला किया है । इस मामले मैंने आज भी मैंने विष्णुपद थाना में एक लिखित आवेदन दिया हु । और मैं पुलिस प्रशासन के मांग करता हु । हमे सुरक्षा मुहैया कराया जाए और उन अपराधियों को पुलिस जल्द से गिरफ्तार करे ।