थाना मुंशी ऋषिकेश का डीलिंग कॉल रिकॉर्डिंग सोशल मीडिया पर वायरल,मोबाइल से पेमेंट पर कर रहा मना

संतोष कुमार .

थाना में पदस्थापित मुंशी ऋषिकेश कुमार और ट्रक स्वामी संजय राम का कॉल रिकॉर्डिंग सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है।जिसमें मुंशी ऋषिकेश कुमार द्वारा दुर्घटनाग्रस्त ट्रक मालिक से ट्रक उठाने के एवज में नगदी रुपयों की मांग कर रहे हैं।ट्रक मालिक द्वारा मोबाइल से पेमेंट करने पर मना करते सुनाई दे रहा है।इससे पूर्व भी इसी वर्ष 13 जुलाई को थाने में पदस्थापित मुंशी रामसागर पण्डित का कॉल रिकॉर्डिंग वायरल होने पर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर लाइन हाजिर किया जा चुका है।

क्या है मामला-

ट्रक मालिक झारखण्ड के कोडरमा जिले के काराखुट गांव निवासी स्व चांदोराम के पुत्र संजय राम ने बताया कि बीते शनिवार की रात्रि मेरी गाड़ी ट्रक संख्या के जेएचपी6283 पर गिट्टी लोड कर हजारीबाग के ढाब सलोनिया से रजौली थाना क्षेत्र के जमुनदाहा रेलवे साइट पर जा रहा था।इसी बीच शनिवार की रात्रि 3 बजे भाई जीवित गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय सदगीर के समीप सड़क धंसने के कारण ट्रक दुर्घटनाग्रस्त होकर खेत में जा गिरी।हालांकि ट्रक दुर्घटना से ट्रक चालक के साथ-साथ ग्रामीणों के जान-माल की क्षति नहीं हुई है। ट्रक चालक के सूचना पर अगले दिन रविवार को दुर्घटना स्थल पर पहुंचा,तो वहां ड्यूटी पर तैनात रहे मिथलेश चौकीदार ने थाना में पदस्थापित मुंशी ऋषिकेश कुमार का मोबाइल नंबर 9135 686578 देकर बात करने को कहा।मुंशी से मोबाइल पर बात करने पर उसने थाना बुलाया और गाड़ी पर लगे गिट्टी को अनलोड करने के लिए आवेदन देने को कहा।दुर्घटनाग्रस्त ट्रक से गिट्टी अनलोडिंग होने के बाद ट्रक को उठाने के एवज में 50 हजार रुपये की मांग की गई।जिसपर काफी तोल-मोल हुआ।ट्रक मालिक ने थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर पवन कुमार से ट्रक उठाने की अनुमति हेतु प्रार्थना किया।जिसपर थानाध्यक्ष द्वारा मुंशी से ही बातचीत कर मामले को सुलझाने को कहा।इस पर मुंशी द्वारा अब 50 हजार के जगह पर एक लाख रुपये नगदी की मांग की जाने लगी।काफी मिन्नत के बाद वो आठ अर्थात 80 हजार रुपये में मान गया।ट्रक मालिक ने कहा कि थाने में पदस्थापित मुंशी ऋषिकेश कुमार से बातचीत की कॉल रिकॉर्डिंग मेरे पास है एवं मुंशी द्वारा बुलाए जाने पर कई बार थाना परिसर जाने का सीसीटीवी फुटेज भी थाने में मौजूद होगा।ट्रक मालिक ने कहा कि उन्होंने अनुमंडलीय पुलिस पदाधिकारी पंकज कुमार एवं पुलिस अधीक्षक नवादा को लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।

क्या कहते हैं मुंशी-

थाने में पदस्थापित मुंशी ऋषिकेश कुमार ने कहा कि हमें किसी बात की जानकारी नहीं है।

क्या कहते हैं-

इस बाबत पर अनुमंडलीय पुलिस पदाधिकारी पंकज कुमार ने कहा कि जांचोपरांत मामला सत्य पाए जाने पर दोषियों के विरुद्ध उचित कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

You may have missed