निजी क्लिनिक में इलाज के दौरान बच्चे की मौत

चंदन मिश्रा ।

शेरघाटी।शहर के नई बाजार इलाके में स्थित एक निजी क्लीनिक में इलाज के दौरान बुधवार के सुबह ढ़ाई वर्ष के बच्चे अभय कुमार की मौत हो गई. इसके बाद परिजनों एवं ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. हंगामा के बाद सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत करवाया. जानकारी के अनुसार आमस थाना क्षेत्र के पुरुषोत्तमपुर गांव के रहने वाले कौशल मांझी के पुत्र की तबीयत खराब हो गई. इसके बाद शहर के मशहूर बच्चों के चिकित्सक डॉक्टर चौधरी राजनंदन के यहां मंगलवार की शाम को बच्चों को भर्ती करवाया. जहां उसका इलाज चल रहा था. चिकित्सक की माने तो बच्चों की स्थिति काफी नाजुक थी. उसे सांस लेने में तकलीफ हो रही थी. परिजनों के काफी खाने के बाद उसे भर्ती किया गया था. इलाज के बाद उसके स्वास्थ्य में सुधार भी हुआ था. परंतु अचानक बुधवार के सुबह उसकी तबीयत बिगड़ गई और मौत हो गई. इधर थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर आरडी बर्मन सहित अन्य पुलिसकर्मियों ने अस्पताल पहुंचकर मामले को शांत करवाया. पुलिस ने घटना की छानबीन किया. वहीं स्थानीय आमस के प्रखंड प्रमुख लड्डन का सहित अन्य प्रतिनिधियों ने मौके पर पहुंच लोगों को समझा बूझकर मामले को शांत कराया गया।