संसद के विशेष सत्र मे वर्षों से लंबित महिला आरक्षण विधेयक को पारित कराया जाय _ कांग्रेस

मनोज कुमार ।
आज संसद मे भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सभी सांसद एक स्वर मे वर्षों से लंबित महिला आरक्षण विधेयक को पारित कराने की मांग से देश की आधी आबादी महिला शक्ति मे भारी खुशी व्याप्त है।
बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्तता प्रो बिजय कुमार मिठु, पूर्व विधायक मो खान अली, जिला उपाध्य्क्ष बाबूलाल प्रसाद सिंह, राम प्रमोद सिंह, विपिन बिहारी सिन्हा, विशाल कुमार, कुंदन कुमार, उदय शंकर पालित, मो समद, मो खालिद अमीन , शिव कुमार चौरसिया, अभिशेक् श्रीवास्तव, प्रदुमन दुबे, श्रवण पासवान, आदि ने कहा की कांग्रेस पार्टी की प्रेरणा श्रोत, कांग्रेस संसदीय दल ( सी पी पी) के नेता सोनिया गांधी शुरू से ही महिला आरक्षण की पक्षधर रही है, तथा यह विधेयक पहले भी लोकसभा, राज्यसभा से पारित है, लेकिन अभी तक आरक्षण नही मिलना गंभीर विषय है।
नेताओ ने देश मे बढ़ती हुई कमरतोड़ महंगाई, चरम पर पहुंची बेरोजगारी से आज भारत की जनमानस त्राहि, त्राहि कर रहे है जिससे उन्हें निजाद दिलाना सरकार की पहली प्राथमिकता होनी चाहिए।
नेताओ ने कहा की आज संसद मे कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की बाते ” बदलना है तो अब हालात बदलो, ऐसे नाम बदलने से क्या होता है ?
” देना है तो यूवाओ को रोजगार दो , सबको बेरोजगार करके क्या होता है “? जन जन मे चर्चा का विषय है।
नेताओ ने कहा की आज मोदी सरकार दिन रात इतिहास बनाने के बजाय इतिहास मिटाने तथा अपनी नाकामी की ठीकरा नेहरू, गांधी परिवार के मत्थे फोड़ने मे मशगुल है।