जिले में हिंदी दिवस के अवसर पर हिंदी भाषा के बारे में परिचर्चा ,हिंदी से समाज का उत्थान हुआ है-जिलाधिकारी

गजेंद्र कुमार सिंह ।

देश के एकता अखंडता एवं समरसता को अक्षुण्ण रखने का सशक्त भाषा है हिंदी

14 सितंबर को संविधान में जोड़ा गया उसी दिन से मनाया जाता है हिंदी दिवस

शिवहर—— जिले के समाहरणालय के सभा कक्ष में जिला पदाधिकारी राम शंकर की अध्यक्षता में हिंदी दिवस मनाया गया। उक्त कार्यक्रम में डीसी अतुल कुमार वर्मा ,एडीएम कृष्ण मोहन सिंह , जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी प्रमोद कुमार ,अनुमंडल पदाधिकारी आफाक अहमद सहित कर्मियों ने हिंदी दिवस पर अपनी अपनी विचार प्रकट की।

जिलाधिकारी ने हिंदी दिवस की शुभकामनाएं देते हुए जिले के सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों को निर्देशित किया है कि हिंदी हमारी राजभाषा है ।यह हमारे देश की एकता और अखंडता एवं समरसता को अक्षुण्ण रखने का सशक्त माध्यम है।
जिला पदाधिकारी ने ने कहा है की राजभाषा के रूप में हिंदी की समृद्धि एवं राजकाज में इसके आधिकारिक प्रयोग से प्रशासन और अधिक लोकोन्मुख होगा। उन्होंने कहा कि 1950 से ही राजभाषा अधिनियम लागू है। राजभाषा के रूप में हिंदी सरकारी कामकाज की भाषा है ।सरकार का दृढ निश्चय है कि शासन के सभी स्तरों पर हिंदी का पूर्ण प्रयोग किया जाए।
उन्होंने निर्देशित किया है कि अपने-अपने विभागों में अपने कामकाज में हिंदी को ही माध्यम के रूप में अपनाये तथा सभी क्षेत्रों में इसका प्रयोग सुनिश्चित करें।