रक्षाबंधन के पूर्व संध्या पर द डिवाइन पब्लिक स्कूल में कराया गया राखी प्रतियोगिता

चंद्रमोहन चौधरी .

भाई-बहन के पवित्र प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन के त्योहार की पूर्व संध्या पर द डिवाइन पब्लिक स्कूल के प्रांगण में बच्चों के बीच राखी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।विद्यालय के विभिन्न हाउस के विद्यार्थियों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया। विद्यार्थियों द्वारा बनाई गई रंग-बिरंगी मनमोहक राखियों ने सबका मन मोह लिया। निर्णायक मंडली के द्वारा सभी हाउस से प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त विद्यार्थियों का चयन किया गया। सरस्वती हाउस की यशोदा कुमारी ने प्रथम, अनुष्का ने द्वितीय तथा हिमांशु कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। नर्मदा हाउस की अंजली ने प्रथम, रिमझिम ने द्वितीय तथा ऋचा और शिवन्या ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। गंगा हाउस की रिया पटेल ने प्रथम, रेशमा और सान्या ने द्वितीय तथा रौशनी सिंह और रौशनी कुमारी की जोड़ी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।इसी प्रकार यमुना हाउस की समीक्षा ने प्रथम, तान्या कुमारी ने द्वितीय तथा अद्विता कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर विद्यालय के सह निदेशक अखिलेश कुमार ने सभी को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं प्रेषित की। उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों की क्रिएटिविटी को बढ़ाने के लिए समय – समय पर कई प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती हैं। राखी प्रतियोगिता में विद्यार्थियों का हुनर उभरकर सामने आया है। राखियों के निर्माण के लिए पूरी तरह से इको-फ्रेंडली चीज़ें प्रयुक्त हुई हैं। इससे विद्यार्थियों की पर्यावरण के प्रति संवेदना का भी पता चलता है।रक्षाबंधन का त्योहार समाज के सभी लोगों को सुरक्षा एवं कर्तव्य का स्मरण कराता है। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक अभिषेक कुमार,आनंद कुमार, राहुल कुमार सिंह, प्रशासिका कुमारी अर्चना सिंह, संगीता सिन्हा इत्यादि मौजूद रहे।

You may have missed