मतदान केंद्रों के युक्तिकरण के विरुद्ध प्राप्त दावा आपत्तियों का डीएम ने किया निस्तारण, राजनीतिक दलों ने जताई सहमति

दिवाकर तिवारी l

रोहतास। मतदान केन्द्रों के युक्तिकरण कार्यक्रम अन्तर्गत प्रारूप प्रकाशित मतदान केन्द्रों की सूची पर प्राप्त दावा आपत्तियों के निस्तारण को लेकर सोमवार को जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने जिले के मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के जिला स्तरीय प्रतिनिधियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। इस दौरान प्रारूप प्रकाशन के आलोक में जिले के सात विधानसभा क्षेत्रों में मात्र तीन विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से हीं दावा आपत्ति प्राप्त हुए। जिसमें 208 – सासाराम विधानसभा सभा निर्वाचन क्षेत्र के जदयू जिला प्रवक्ता अलख निरंजन एवं 210 – दिनारा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के विधायक विजय कुमार मंडल द्वारा एक एक तथा 213 – काराकाट विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के स्थानीय नागरिकों द्वारा दो दावा आपत्ति शामिल है। बैठक के दौरान डीएम ने बिन्दुवार सभी आपत्तियों पर विचार विमर्श किया। जिसके पश्चात उक्त तीनों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों से प्राप्त दावा आपत्तियों का निस्तारण कर लिया गया। जिस पर सभी उपस्थित विधायक, अध्यक्ष, सचिव व अन्य प्रतिनिधियों द्वारा सहमति भी व्यक्त की गई। मौके पर दिनारा विधायक विजय मंडल, भाजपा जिला महामंत्री अशोक शाह, आप जिलाध्यक्ष हेमंत कुमार, राजद जिलाध्यक्ष रामचंद्र ठाकुर, कांग्रेस जिलाध्यक्ष कन्हैया सिंह, माले जिला सचिव नंद किशोर पासवान सहित जिले के सभी सातों विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी उपस्थित रहे।

You may have missed