शिव भक्तों ने श्रावण मास के चौथी सोमवारी के अवसर पर भजन कीर्तन कार्यक्रम का किया आयोजन

विश्वनाथ आनंद ।
टेकारी (गया बिहार )- श्रावण मास के चौथी सोमवारी व अधिक मास पुरषोत्तम मास के अवसर पर टिकारी स्थित बुढ़वा महादेव स्थान मंदिर कमिटी हॉल में शिव भक्तों ने गायन कीर्तन मंडली की ओर से एकाएक भक्ति आधारित भजन कीर्तन कार्यक्रम किया. वही भजन कीर्तन गायन में उपस्थित शिव भक्तों ने भजन कीर्तन सुनकर मंत्रमुग्ध होकर झूमते नजर आए . शिव भक्तों ने रामा गाइए गणपति जग वंदन, शंकर सुवन भवानी के नंदन. हाथी न घोड़ा न एको सवारी पैदल ही ऐवो तो दुआरी ए भोला बाबा पैदल ही ऐवो तोर दुआरी सहित ठुमरी, पूर्वी, कजरी आदि वाणी आधारित रामायण के दोहा चौपाई कार्यक्रम किया गया.गायन मंडली में क्रमश ग्राम बेनीपुर, बाजितपुर, आमाकुमां, डिहुरा, रकासिया, मखपा, खैरा, शिवाबीघा,इगुना, जलालपुर, निसुरपुर, नावाडीह, लोदीपुर, जगदर आदि से लोगो में शालिग्राम सिंह, सतेंद्र सिंह, रामाधार सिंह, अभिमन्यु सिंह, कमलदेव सिंह, योगेंद्र ठाकुर, सुफल यादव, ब्रजेश मिश्र, ओमदत्त प्रजापत, कृष्णा पासवान,शिवबल्लभ मिश्र, जितेंद्र सिंह, कमलेश यादव, राजकुमार पासवान, सुरेंद्र सिंह कृष्णकांत सिंह, मधु यादव,, चंद्रदेव यादव, राजेंद्र सिंह सहित मंदिर के पुजारी के रूप में सचिदानंद पाठक सहित दर्जनों भक्त गण मौजूद रहे. बताते चलें कि दिनांक 02अगस्त 2023दिन बुधवार को समय 1बजे से टिकारी के खचीया रोड स्थित तारकेश्वर मंदिर के प्रांगण में भक्ति संगीत का आयोजन हेतु सामूहिक निर्णय लिया गया.सभी गायक को जुटने का आहवान किया गया. उक्त जानकारी शिव बल्लभ मिश्रा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कही .