बेंगलुरु में विपक्षी दलों का महा जुटान, भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने के संकल्प को साकार करेगी * कांग्रेस सहित 24 विपक्षी दलों की बैंगलुरू में आयोजित होने वाली दूसरी बैठक की तैयारी चरम पर है, बेंगलुरु की सभी प्रमुख सड़कों के किनारे सभी दलों नेताओ का स्वागत का होडिंग , बैनर , पोस्टर लगा हुआ है।

मनोज कुमार,
बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह क्षेत्रीय प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिठू, पूर्व विधायक मो खान अली, जिला उपाध्यक्ष बाबूलाल प्रसाद सिंह,राम प्रमोद सिंह, विपिन बिहारी सिन्हा, कुंदन कुमार, विशाल कुमार, प्रद्युमन दुबे, शिव कुमार चौरसिया, अभिषेक श्रीवास्तव,उदय शंकर पालित, बलिराम शर्मा, अमर चंद्रवंशी, बाल्मिकी प्रसाद, जगरूप यादव, जितेंद्र यादव, मो समद, खालिद अमीन, मो अहमद रजा खान आदि ने कहा बैंगलुरू की बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव में मोदी सरकार को उखाड़ फेंकने के दृढ़ विश्वास एवम् संकल्प के साथ सभी तरह की रणनीति पर एकजुट होने वाले सभी दलों के नेता विचार, विमर्श करेंगे।
विपक्षी दलों की दूसरी बैठक में यू पी ए अध्यक्षा, कांग्रेस पार्टी के प्रेरणा श्रोत, त्याग एवम् बलिदान की प्रतिमूर्ति सोनिया गांधी जी के शामिल होने की बातो से यू पी ए के पुराने सहयोगी दलों के साथ, साथ नए सहयोगी दलों में उत्साह है।
नेताओ ने कहा की कांग्रेस पार्टी के सर्वमान्य नेता देश के सहज, साहसी, संघर्षशील, जनप्रिय, ईमानदार, लोकप्रिय देश की आवाज राहुल गांधी जो विगत नौ वर्षो से मोदी सरकार के गलत नीतियों, विफलताओं को संसद से सड़क तक उजागर करने, चार हजार किलोमीटर की ऐतिहासिक पदयात्रा कर भारत के करोड़ों किसान, मजदूर , छात्र, नौजवान, महिलाए, बूढ़े, बच्चे आमजन की समस्याओं से रू ब रू हो कर देश में बढ़ती हुई कमरतोड़ मंहगाई, चरम पर पहुंची बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, घोटाला आदि के खिलाफ आवाज बुलंद करने से मोदी सरकार सहित भाजपा आर एस एस के लोग इनसे काफी भयभीत एवम् घबराए हुए हैं।
नेताओ ने कहा की विपक्षी महा जुटान का शंखनाद पहली बैठक बिहार की क्रांतिकारी , परिवर्तन करने वाली धरती बिहार से ही शुरू हुई थी। दूसरी बैठक की तैयारी अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के सम्मानित अध्यक्ष मल्लिका अर्जुन खड़गे, के दिशानिर्देशन में चल रहा है, जिसकी बैंगलुरू में अभूतपूर्व तैयारी इसका धोतक है।
नेताओ ने कहा की विपक्षी दलों का दूसरा महा जुटान से देश के चुनावी अंक गणित यानी 68 प्रतिशत वोट को चट्टान की तरह एकजुट करेगा ।